एकेएस विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द जयंती पर मैत्री मैच
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1458
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
खेलों के हर पल का सभी नें उठाया लुत्फ-रोमांचक रहे मुकाबले
बुुधवार के दिन एकेएस विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में स्वामी विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य में मैत्री मैचों का आयोजन किया गया। पुरुष एवं महिला वर्ग में समस्त फैकल्टीज नें बढ़-चढ़ कर सहभागिता दर्ज कराई।जज्बा,रोमांच और स्पोर्टस स्पिरिट से सभी ने मैच का आनंद लिया।
उठो,जागों और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य प्राप्ति न हो जाए-कुलपति एकेएस वि.वि.
कुलपति प्रो. पी.के. बनिक , चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने अपने उद्बोधनों में स्वामी विवेकानंद के चरित्र को रेखाकिंत किया एवं उनके विराट व्यक्तित्व व पुनीत कार्यो पर प्रकाश डाला।
इन स्पर्धाओं में दिखा दमखम- पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धाऐं
वूमेन की विभिन्न खेल विधाओं में फास्टवाकिंग रेस में दिनिशा तिवारी, सपना एवं छिप्रा माथुर विजेता रही। 50 मीटर मदर-रेस में क्रमशः अव्वल पायल टण्डन,द्वितीय मोनू त्रिपाठी एवं तुतीय स्थान पर रामेश्वरी मिश्रा, 100 मीटर रेस में छिप्रा माथुर, सपना जैन, रामेश्वरी मिश्रा, पुरूष वर्ग में बाॅली-बाल, एवं क्रिकेट स्पर्धा संपन्न हुई। रोमांचक क्रिकेट स्पर्धा में विजेता टीम जनरल एडमिन की अगुवाई बृजेन्द्र सोनी ने की उनकी पे्ररणदायी कैप्टेन्सी में जनरल एडमिन ने लगातार दोनो मैचों में फतह हासिल की।
ये रहे निर्णायक,कमेंटेटर एवं स्कोरर
निर्णायक की भूमिका भाग्यवेन्द्र सिंह एवं सुनील पाण्डेय एवं कमेन्टेªटर की भूमिका रवि नागवंशी एवं सराफत अली स्कोरर आशुतोष दुबे ने स्कोरिंग की।
वि.वि. के पदाधिकारियो नें बढ़ाया उत्साह
इस मौके को प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे, डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डायरेक्टर अमित सोनी,एडमिनिस्ट्रेटर बृजेन्द्र सोनी,सोनू सोनी नें अपनी गरिमामयी उपस्थिति से खास बनाया। समस्त विभागों के फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राओं ने तालियो की गडगडाहट सें पूरे खेल परिसर को रोमांचित करके रखा जिससे खिलाडियों नें उम्दा एव ंनायाब खेल का मुजाहिरा पेश किया।