एकेएस वि.वि. में यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह पर कार्यक्रम सबको समझाना है, यातायात नियम -यातायात पुलिस
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1598
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
शनिवार को एकेएस विश्वविद्यालय में यातायात पुलिस सतना द्वारा जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि 10 से 16 जनवरी तक ”यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह” मनाया जा रहा है। एकेएस वि. वि. के सभागार में यातायात विभाग में पदस्थ एएसआई नारायण नामदेव ने छात्रों को कार्यक्रम की प्रासंगिक्ता जानकारी दी। इस मौके पर यातायात सूबेदार अनिमा तिर्की ने यातायात नियमो की चर्चा की यातायात नियमो पर कार्यक्रम को रोचक बनाते हुए जादूगर ललित विश्वकर्मा ने गीत , जादू और कविताओं की शानदार प्रस्तुति यातायात को संदर्भित करतें हुए दी। सभागार में विद्यार्थियों ने हेल्मेट पहनने एवं यातायात नियमो एवं सड़क सुरक्षा के विचारों को ध्यान पूर्वक सुना। एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि यातायात विभाग का यह कदम नितांत सराहनीय कदम है और आम एवं ख़ास सभी को यातायात नियमो के सभी पहलुओं का नियमतः पालन करना चाहिए उन्होने कहा कि जीवन अनमोल है क्योकि हम घर -परिवार और समाज के प्रति जिम्मेदार है तो हमे सामाजिक सरोकारों का पालन करना ही चाहिए इस मौके पर यातायात विभाग से रामकिशोर कुशवाहा, मुकेश यादव एवं समाजसेवी पंकज उरमलिया उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेेएस विश्वविद्यालय,सतना