एकेएस विश्वविद्यालय में ‘‘सेल्फ एम्प्लाॅयमेंट’’पर मोटिवेशनल वर्कशाॅप प्रेरक प्रसंगो व रोचक दृष्टांतो का समन्वय कर वक्ताओं ने दिखायी राह
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1597
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सेामवार को एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार मे ”सेल्फ इम्प्लाॅयमेंट” पर ज्ञानवर्धक वर्कशाप का आयोजन किया गया। प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने अतिथि परिचय देते हुए कहा कि वर्तमान समय में स्व -रोजगार की बहुआयामी दिशा में आगे बढ़ रहा है और इस दिशा में युवाओं को एन्टप्रेन्योर का प्रयास करना चाहिए।
डेडीकेशन से करें लक्ष्य का निर्धारण,मिलेगी मंजिल -ए.पी. सिंह-उद्योग संघ, सतना
ए. पी सिंह जिला उद्योग केन्द्र संघ प्रबंधक ने फाइनल ईयर इंजीनियरिंग के छात्रों को संबोधित करतें हुए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना , प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आप सब इन योजनाओ से लाभान्वित् हो सकते है। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होने कहा कि आप का लक्ष्य अगर तय है तो संसाधन और वातावरण आपके पक्ष में विकसित होगा। सकारात्मक सोच रखे और असाधारण काम करने की क्षमता विकसित करे। ए. पी. सिंह ने विद्यार्थियों को जिला उद्योग संघ, सतना आकर शासन की रोजगारोन्मुखी सभी योजनाओं की जानकारी लेने का आग्रह भी किया। उन्होने इंटरनेट पर शासन की सभी योजनाओं को देखने की सलाह भी दी।
ऊर्जा, उष्मा, उत्साह जरूरी- अरविन्द पाण्डेय
मोटिवेशनल वर्कशाॅप में पी.पी.टी. के माध्यम से ”बैंक आॅफ बड़ौदा” के जनरल मैंनेजर ए. के. पाण्डेय ने अमिताभ बच्चन की ”कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” कविता दिखाई, निगेटिव थाॅट्स कैसे आते है और कैसे बच पर रोचक कहानियांे व दृष्टांतो के माध्यम से , ईगल की कायापलट, जिसमें ईगल अपनी उम्र के साथ अपनी चोंच व पंख बदलती है का वीडियो दिखया, ”व्हेेयर देयर इज विल देयर इज वे”, पूर्वाग्रह से बचाव, भक्त व भगवान की कहानी सुनाकर उपस्थित जनों व छात्रों को मोटिवेट किया। जिसे काफी एप्ल्यूड मिले। पाण्डेय ने बैंकिंग सेक्टर से सम्बन्धित रोचक एवं सार्थक जानकारियाँ भी शेयर की। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने एक आॅडियो क्लिप उपस्थित जनों व छात्रों को सुनाई जिसका सारांश था कार्य को उत्सव की तरह करिये,‘‘कार्योत्सव मनाइए‘‘ रुचि, उत्साह और आनंद दुगना हो जाएगा।
ये रहे उपस्थित
स्टूडेन्टस को ”सेल्फ इम्प्लाॅयमेंट” के साथ पाॅजिटिव एटीट्यूट लाने के लिए प्रेरित करने वाले मोटिवेशनल कार्यक्रम में एकेएस विश्वविद्यालय के ओएसडी प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, प्रशासक इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला एवं फाइनल ईयर के इंजीनियरिंग के छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहें। वन-टू-वन कन्र्वसेशन में छात्र-छात्राओं के एन्टप्रेन्यूरशिप से संबंधित सवालों के जवाब भी वक्ताओं नें दिए।
इन्होंने आयोजित किया कार्यक्रम
मोटिवेशनल प्रोग्राम, टेªनिंग एंड प्लसेमेंट डिपार्टमेंट, के डॅायरेक्टर एम.के. पाण्डेय के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ जिसमें बालेन्द्र विश्वकर्मा, आदर्श प्रताप सिंह, मनोज सिंह, मोनू त्रिपाठी की भूमिका सराहनीय रही।