एकेएस विश्वविद्यालय के छात्रों का रावे के अंतर्गत कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1639
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय की कृषि संकाय के छात्र-छात्राओं ने ‘रावे’ कार्यक्रम के तहत ग्राम इटमा में मृदा मोबाईल परीक्षण प्रयोगशाला में कार्य सम्पन्न कराया। परीक्षण के दौरान विद्यार्थियों ने खेत से मृदा के सेम्पल लेकर मोबाईल बैन में मृदा का परीक्षण किया। छात्र देवांक, सौरभ, मुवीन, राहुल, विनोद, अभिषेक, समीर, गौरव उपस्थित रहे।आरजू बानो, चित्रलेखा सिंह, दीपशिखा सिंह, मोनिका सोनी, मीनल दुबे, प्रियंका पाण्डे, पूजा पटेल, पारूल, रानी, शिल्पी, सरोज, शैलू, सविता, सीमा, प्रौणिता छात्राओं ने कृषि सम्बन्धी विभिन्न संस्थानों कृषि उपज मंडी, विश्वास राव सब्जी मंडी, उचित मूल्य की दुकान, उद्यानिकी रेवरा फामर्, ब्लाक आॅफिस सोहावल, पोल्ट्री फार्म, डेयरी फार्म की विजिट की। किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर मृदा परीक्षण, कीट एवं रोग नियंत्रण सम्बन्धी जानकारी कृषकों को दी।
मीडिया विभाग
एकेएसविश्वविद्यालय सतना