एकेएसयू के बायोटेक्नाॅलाॅजी विभाग की कार्यशाला का समापन ‘‘हैन्डस आॅन पै्रक्टिकल्स रहे प्रशिक्षणार्थियों के लिए जानकारीपूर्ण एवं रोचक‘‘
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1836
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के बायोटेक विभाग में ”स्कोप इन एनीमल बायोटेक्नाॅलाॅजी एण्ड स्टेम सेल रिसर्च विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ। समापन अवसर पर वेलिडॅक्टरी शेसन में प्रतिभगियों के लिए क्विज काॅम्पीटीशन और फीडबैक के बाद सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।
मेजर फाइंडिन्ग आॅफ वर्कशाॅप
एनीमल सेल केा लैब में इन विट्रो कल्चर करनें की नवीन तकनीक का प्रायोगिक ज्ञान वर्कशाॅप के दौरान कराया गया। विन्घ्य क्षेत्र के लिए यह वर्कशाॅप इसलिए खास है क्योंकि इसमें प्रतिभागी एनीमल बायोटेक्नाॅलाॅजी एण्ड स्टेम सेल टेक्नाॅलाॅजी में ज्यादा प्रबुद्व होकर कार्य कर पाऐंगें प्रतिभागियों ने फीडबैक के दौरान इस वर्कशाॅप को काफी जानकारी पूर्ण बताया । बायोटेक फैकल्टी रेनी निगम ने बताया कि विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे ह्दय रोग,स्पाइनल काॅर्ड इंजरी,लिवर डिजीज,डायबिटीज को दूर करने की दिशा में शोध कार्य के लिए यह काफी मददगार होगी।
हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग के ये रहे विषय
कार्यशाला में विद्यार्थियों को टेक्निकल सेशन में माइक्रोबियल डायवर्सिटी आॅव इंडस्ट्रियल इम्पोर्टेन्स विषय पर डाॅ.एस.के. गौतम एवं डाॅ राजेश नायर ने ‘‘एस्पिरेशन आॅफ यूकाइट्स फ्राम बफैलो ओवरीज,सब कल्चरिंग आॅव कल्चरर्डमोनोलेयर सेल लाइन्स,क्रायोप्रिजर्वेशन आॅफ एनीमल सेल्स/यूकाइट्स ‘‘ पर विस्तृत जानकारी देने के साथ प्रतिभागियों को हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग भी प्रदान की गई। दो दिवसीय कार्यशाला में एकेएस वि. वि. के साथ विन्ध्य क्षेत्र के बायोटेक्नाॅलाजी विभाग के विद्यार्थियों एवं रिर्सचर्स ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
इनकी गरिमामयी उपस्थिति रही खास
इस मौके पर कुलपति प्रो. बनिक , प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डीन आॅफ लाइफ साइंसेस डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि डाॅ.एस.के. गौतम, प्रोफेसर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा एवं राजेश नायर, इंस्टीट्यूट आॅफ एडवांस बायो मेड साइंसेस, लैब साइंसेस, कुरुक्षेत्र, ने विद्यार्थियों को एनिमल बायोटेक्नाॅलाजी एवं स्टेम सेल टेक्नाॅलाजी के संबंध में सारगर्भित व्याख्यान दिया। आभार प्रदर्शन प्रो. रेनी निगम ने किया कार्यक्रम में बायोटेक विभाग के प्राध्यापक उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना