एकेएसयू में ”एनीमल बायोटेक्नाॅलाॅजी एवं स्टेम सेल” रिसर्च पर कार्यशाला दो दिन की कार्यशाला में सेल इनाक्युलेशन ,कल्चर प्रिजर्वेशनइत्यादि पर चर्चा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1869
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
xएकेएस वि.वि. के बायोटेक विभाग में ”स्कोप इन एनीमल बायोटेक्नाॅलाॅजी एण्ड स्टेम सेल रिसर्च ”विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का पारंपरिक शुभारंभ शुक्रवार को हुआ ।
हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग के ये रहे विषय
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में विद्यार्थियों को डाॅ.एस.के. गौतम ने एनीमल टिश्यूकल्चर मीडिया बनाने की विधि ,सेल इनाक्युलेशन के मेथड ,कल्चर प्रिजर्वेशन,बफैलो ओवरी एवं उसाइट कल्चर पर विस्तृत प्रायोगिक जानकारी के साथ प्रतिभागियों को हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग दी। प्रतिभागियों में एकेएस वि. वि. के साथ विन्ध्य क्षेत्र के बायोटेक्नाॅलाजी विभाग के विद्यार्थियों एवं रिर्सचर्स ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। एनिमल बायोटेक्नाॅलाजी एवं स्टेम सेल टेक्नाॅलाजी के बारे में जानकर छात्र रिसर्च कर सकेगें और कैंसर, अल्जाइमर्स, परकिंसन्स, आॅटो इम्यून डिसीजेस, पर महत्वपूर्ण रिसर्च कर इस टेक्नाॅलाजी की मदद् से उपचार कर सकेंगें ।
इनकी गरिमामयी उपस्थिति रही खास
इस मौके पर कुलपति प्रो. बनिक , चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि डाॅ.एस.के. गौतम, प्रोफेसर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा एवं राजेश नायर, इंस्टीट्यूट आॅफ एडवांस बायो मेड साइंसेस, लैब साइंसेस, कुरुक्षेत्र, ने विद्यार्थियों को एनिमल बायोटेक्नाॅलाजी एवं स्टेम सेल टेक्नाॅलाजी के संबंध में सारगर्भित व्याख्यान दिया। आभार प्रदर्शन ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा डीन आॅफ लाइफ साइंसेस डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे ने प्रस्तुत की, संचालन बायोटेक विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे ने किया ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना