एकेएस वि. वि. में ’एक औरत का अधूरा खत’ का मंचन प्रस्तुति के दौरान मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2040
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्व विद्यालय के सभागार में बुधवार को रंगमंच,टेलीविजन एवं हिंदी सिनेमा की प्रतिष्ठित अभिनेत्री असीमा भट्ट ने जैसे ही मंच का रूख किया तालियों की ध्वनि से उनका स्वागत हुआ। मौका था विंध्य क्षेत्र के गौरव एकेएस वि.वि. में नाटक कला को समर्पित कलाकार आसिमा भट्ट के ें ”एक औरत का अधूरा खत” मोनोलाॅग की प्रस्तुित का।
ये है नाटक की कथावस्तु
मोमबत्ती की लौ हौले-हौले बढ़ी और जीवन की दुश्वारियों और उम्मीदों के साथ संवेदनाओं की तीव्रता, अभिनय का नायाब अक्स, नवरसों का सुन्दर निरूपण करती असीमा भट्ट ने एक ‘अनजान औरत का खत’ मोनोलाॅग को भावनाओं के समुन्दर में हिचकोले खाती जिन्दगी में प्रेम, नफरत, वैमनस्य के निखार के नायाब अभिनय से सजी प्रस्तुति दी। पल-पल को पिरोती रोजमर्रा की जिन्दगी में प्रेम की कशिश और दुश्वारियों का सुन्दर मंचन नाट्य कलाकार असीमा ने प्रस्तुत किया। आह, खुशी, उम्मीद के पलों को असीमा ने शिद्दत से पेश किया। रंगमंच की अनुभूतियों का हावभाव व नेत्रों से प्रस्तुति का अनूठा संगम रहा ”एक औरत का अधूरा खत” प्रस्तुति में। यह नाटक एक तेरह वर्षीय बालिका के जीवन की धूप-छाॅव, पुरुष के साथ बिखरे संबंध, बेटे की मौत की व्यथा और उम्मीदों के इर्द-गिर्द बुना गया है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
ये हैं अभिनेत्री की उपलब्धियाॅ-कवि भी कथाकार भी
गौरतलब है कि ”एक औरत का अधूरा खत” नाटक की पचास से अधिक प्रस्तुतियां अबूधाबी, दुबई, मुबंई, नई दिल्ली, गया, सुरेंद्र नगर , हापुड़, आदि स्थानों पर हो चुकी है। इसके पूर्व असीमा भटट् की केंद्रीय भूमिका वाला धारावाहिक ”बैरीपिया” अत्यधिक लोकप्रिय हुआ था। भारत सरकार के ”बेटी बचाओ अभियान” की शार्ट फिल्म ”बिटिया” आत्मजा,चिराग,बिज्जी का खजाना,क्राइम पेटोªल,सावधान इंउिया में भी उन्होने अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय , नई दिल्ली एवं पुणे के राष्ट्रीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) सें प्रशिक्षित होने के साथ ही वे प्रतिष्ठित कवि एवं कथाकार भी है। उनकी रचनाएं विभिन्न प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिकाओं अहा जिंदगी, हंस, वागार्थ , नया ज्ञानोदय में प्रकाशित होती रही है। उन्होने कहा कि एकेएस वि.वि. में वह विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने भी आऐंगी।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने व्यक्त किया। नाटक की प्रस्तुति के दौरान सभागार में वि. वि. के कुलपति प्रो. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, डायरेक्टर अवनीश सोनी एवं वि.वि. के विभिन्न संकायो के विद्यार्थी उपस्थित रहे।