एकेएस के एमएसडब्ल्यू के छात्रों ने की ग्राम सुधार समिति की विजिट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1877
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. के एमएसडब्ल्यू विभाग के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने ग्राम सुधार समिति की समन्वयक मंजू चटर्जी ने संस्था के विषय में विद्यार्थियों को बताया कि संस्था के प्रभारी अरुण त्यागी ने इस संस्था की स्थापना भारत में गांव के विकास को ध्यान में रखकर किया है। यह पिछले तीस सालों से ग्राम विकास के कार्यक्रम हंगर प्रोजेक्ट,ग्राम संस्था से सहयोग,महिला ग्रामीण नेतृत्व पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों के लिये कार्य कर रही है। वर्तमान समय में महिला ग्रामीण नेतृत्व पर जिले के 60 गांवों मंे कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।विद्यार्थियों को समाजसेवा के प्रति प्रोत्साहित करते हुए जमीन से जुड़कर अत्यधिक मेहनत से कार्य करने का संदेश दिया तथा भविष्य में विद्यार्थियों के साथ मिलकर कार्य करने की बात कही। इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन प्रो. राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा ने किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना