एकेएस वि.वि. में आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ की प्रथम बैठक सम्पन्न
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1988
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में गत दिवस आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ की प्रथम बैठक कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। वि.वि. में आयोजित प्रथम बैठक में एज्यूकेशनल क्वालिटी में वृद्धि करने की दृष्टि से कई अहम पहलुओं पर विमर्श किया गया। आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ ;(IQACC) की प्रथम बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य बिरला सीमेन्ट के वाइस प्रेसीडेन्ट श्री बक्सी ने वि.वि. में संचालित किए जा रहे पाठ्यक्रमों विशेषकर सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी, माइनिंग, मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर आदि संकायों के पाठ्यक्रमों की प्रशंसा की साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों को औद्योगिक प्रशिक्षण गंभीरता से देना चाहिए ताकि उनके तकनीकी ज्ञान में वृद्धि हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि उद्योगों को क्षमतावान एवं योग्य नवयुवकों की अभी भी जरूरत बनी हुई है। इस दृष्टि से वि.वि. को निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से अपनी अध्यापन की पद्धति में सुधार करते रहना चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री भट्टाचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों में स्वप्रेरित होने की भावना अति आवश्यक है। विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान में वृद्धि व्यावहारिक माॅडल्स के प्रदर्शन द्वारा कराई जा सकती है । उन्होंने यह भी कहा कि एकेएस के क्षमतावान विद्यार्थियों को रिलायंस सीमेन्ट अपना भरपूर सहयोग प्रदान करेगा। उन्होने तकनीकी क्रियाकलाप मंे सुरक्षात्मक पहलू पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही।
वि.वि. के कुलपति श्री बनिक ने सदस्यों को अवगत कराया कि प्रभावकारी टीचिंग-लर्निंग पद्धति को वि.वि. में विकसित किया गया है और च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम को प्रभावशाली तरीके से क्रियान्वित किया जायेगा। इसके अतिरिक्ति वि.वि. के अन्तर्गत रिसर्च एण्ड डेव्हलपमेन्ट कल्चर व गुणवत्तावूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने आंतरिक गुणवत्ता के उद्देश्यों पर अपने विचार व्यक्त किये व उन्होंने वि.वि. की विभिन्न गतिविधियों के बारे में सदस्यों को जानकारी प्रदान की। बैठक में प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने आईक्यूएसी सेल की आवश्यकता, इसके कार्य एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सदस्यों को अवगत कराया कि आंतरिक गुणवत्ता सेल के अंतर्गत विभिन्न संकायों में रिसर्च, पठन-पाठन एवं शोध प्रकाशन पर विशेष पहल की जायेगी। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डीन इंजीनियरिंग प्रो. जी.के. प्रधान, डायरेक्टर फूड टेक्नाॅलाॅजी डाॅ.सी.के.टेकचंदानी, डाॅ. नीरज वर्मा,डाॅ पंकज श्रीवास्तव,डाॅ. शेखर मिश्रा उपस्थित रहे। सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा ने गुणवत्ता प्रकोष्ठ के सदस्यों का स्वागत किया। प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,