एकेएस वि.वि. सेन्ट्रल लायबे्ररी में मना ‘लायब्रेरियन डे‘ ”लायब्रेरियन इज ए टीचर्स आॅफ टीचर्स ”-पद्म श्री रंगनाथन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2151
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
![]()
एकेएस विश्वविद्यालय की सेन्ट्रल लायबे्ररी में विभागाध्यक्ष दशरथ पाटीदार नें डाॅ. रंगनाथन के कथन ”लायब्रेरियन इज ए टीचर्स आॅफ टीचर्स ” सूत्र वाक्य से उद्बोधन प्रारंभ किया तो एकेएस वि.वि. की सेंट्रल लायब्रेरी उपस्थित जनों की तालियों से गूॅज उठी । प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन नें उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए लायब्रेरी में पुस्तकों के रखरखाव, उनके वर्गीकरण एवं डिजिटलाइजेशन के बारे में अपने अनुभव साझा किए।
गौरतलब हे कि 12 अगस्त को लायब्रेरियन डे पद्मश्री डाॅ. एस.आर. रंगनाथन के जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिथियों नें कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ. रंगनाथन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया । इस अवसर पर प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को लायब्रेरी की उपयोगिता के बारे में बताया। डाॅ. आर.एस. निगम, इं. आर.के. श्रीवास्तव,, डी.सी. शर्मा ने भी संबोधित किया। प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने डाॅ. रंगनाथन के द्वारा बताये गये 5 मूलभूत सिद्धांतों की व्याख्या की। इस अवसर पर समस्त लायब्रेरी स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना