एकेएस विश्वविद्यालय में फ्रैन्ससिस्कन शल्यूसन्स ने एकेएस से चुने मैनेजर छात्रों ने जानी अपनी एबिलिटी-एच आर ने परखीं स्किल्स
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1932
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के विशाल सभागार में फ्रैन्ससिसकन शल्यूसन्स प्रा. लि. ग्रेटर नोयडा की प्रतिष्ठित सॅाफ्टवेयर डेव्हलपमेंट एवं बेब डिजाइनिंग कंपनी नें दस्तक दी। कंपनी के सूत्र वाक्य‘‘ वी रियलाइज हाउ इम्र्पोटेन्ट योर नीड्स आर ‘‘ के स्लोगन के तहत वि.वि. की प्रतिभाओं को मैनेजर पद के लिए जाॅचा परखा। चयनित छात्र इलाहाबाद की विभिन्न ब्रान्चेज में कार्य करेंगें।
इन संकाय के विद्यार्थी हुए शामिल
गौरतलब है कि सोमवार को वि.वि. के विभिन्न संकाय जिनमें एमबीए, एमसीए, बीसीए, बीएससी आई टी, बीबीए, बीसीए, बीकाॅम एवं डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 110 छात्रों ने अग्रणी कम्पनी फ्रैन्ससिसकन शल्यूसन्स प्रा. लि. ग्रेटर नोयडा के लिए कैम्पस प्लेसमेंट में पार्टिसिपेट किया। कंपनी के एच.आर. ने बताया कि क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. से 10 ओपनिंग्स के लिए छात्र चयनित किए गए। चयनित छात्र ई.आर.पी (इन्टरप्राइजेज रिसोर्स प्लानिंग) मैनेजर पद् पर कार्य करेंगें।
तीन चरणेंा की रही चयन प्रक्रिया
कैम्पस चयन के प्रथम चरण में फ्रैन्ससिसकन शल्यूसन्स प्रा. लि. कम्पनी का प्रोफाइल पीपीटी के माध्यम से छात्रों को दिखाया गया। विद्यार्थियों का थ्री-स्टेप रिटेन टेस्ट जिसमें एप्टीट्यूड एवं कम्युनिकेशन स्किल्स, ग्रुप डिस्कशन में सब्जेक्ट नाॅलेज ,लीडरशिप क्वालिटी एव पर्सनल इन्टरव्यू में वर्क प्रोफाइल के साथ सैलरी एवं लोकेशन पर चर्चा के आधार पर चयन किया गया। ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय ने बताया कि कंपनी बेबसाइट मेन्टीनेंस, बेब डेव्हलपमेंट, ग्राफिक डिजाइनिंग, बेब होस्टिंग, इंटरनेट मार्केटिंग, स्कूल ईआरपी के क्षेत्र में प्रतिष्ठित नाम है।चयनित विद्यार्थियों को स्ट्राइपेन्ड के साथ वार्षिक पैकेज 1.8 लाख चयन के समय दिया जाएगा तत्पश्चात सालाना ग्रोथ के साथ इंडस्ट्री बेस्ड सेलरी पैकेज दिया जाएगा।
इनकी रही खास भूमिका
एकेएस वि.वि. के कैम्पस प्लेसमेंट में डायरेक्टर एम.के पाण्डेय, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर रजनीश तिवारी, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट एसिस्टेंट मनोज परिहार का विशेष योगदान रहा।
ये छात्र हुए चयनित
चयनिच छात्रों में अजेन्द्र श्रीवास्तव एमबीए, फायनेन्स प्लस बैंकिग, मार्केटिंग प्लस बैंकिंग, शिवम पाण्डे एमबीए, ऋितिका बागची एमएस डब्ल्यू,संजय द्विवेदी बीकाॅम आनर्स, सुरेन्द्र प्रताप सिंह एमसीए, प्रमुख रहें।
इन्होंने दी शुभकामनाऐं
कैम्पस प्लेसमेंट में उम्दा प्रदर्शन कर चयन का ताज पहनने वाले विद्यार्थियों को एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति वी.पी.सोनी,कुलपति डाॅ. पारितोष के.बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुपलति प्रो.हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.़ित्रपाठी एवं वि.वि. के पदाधिकारियों ने बधाई दी है एवं फ्रैन्ससिसकन शल्यूसन्स का आभार माना है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना