एकेएस विश्वविद्यालय के बी.एड में इंडक्शन कार्यक्रम नवप्रवेशित बैचलर आॅफ एज्यूकेशन के प्रशिक्षणार्थी रहे उपस्थित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1906
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के सी-11 सभागार में स्लाइड्स पर प्रथम बैच 2014-2015 की यादों और उपलब्धियों का पीपीटी प्रजेन्टेशन बी.एड के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिये यादगार बन गया । एनसीटीई से मान्यता प्राप्त एकेएस वि.वि. के शिक्षा विभाग द्वारा इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन 2015.2016 सत्र के लिए किया गया। मंचासीन अतिथियों एकेएस के चेयरमैन एवं वि.वि. के वरिष्ट अधिकारियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणा वादिनी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया ।
मिली सीख-अनुशासन एवं समयबद्वता की
एकेएस वि.वि. के शिक्षा विभाग का इंडक्शन कार्यक्रम वरिस्टजनों द्वारा विद्यार्थियों को अनुशासित जीवन एवं समयबद्धता की सीख देने के साथ आगे बढ़ा। नवप्रवेशित उत्साही छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डाॅ. हर्षवर्धन ने कहा कि एक शिक्षक जीवन की दशा और दिशा नियत करता है आप भविष्य के शिक्षक हैं आप पर गुरुत्तर दायित्व है। ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को एक अच्छा शिक्षक बन कर सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण करने की दिशा में मार्गदर्शन दिया। प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी ने कहा कि टीचिंग इज फन और इसे रोचक तरीके से जीवन्त बनाना आना चाहिए। इंडक्शन कार्यक्रम ऊर्जावान छात्र छात्राओं के वि.वि. में प्रवेश के उत्साह से खुशनुमा रहा। कार्यक्रम के अंत मंे शिक्षा विभाग के डीन डाॅ. आर.एस. निगम ने विद्यर्थियों को समय पर परीक्षा, समय पर परिणाम,सेमेस्टर परीक्षा जो कि एकेएस वि.वि. की विशिष्ट पहचान है जैसे कई पहलुओं से परिचय करवाया। तत्पश्चात नवप्रवेशित विद्यार्थियों को नवीन शिक्षा सत्र के लिये शुभकामनायें दी गईं।
ये रहे मंचासीन
इस मौके पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे,, डीन लाइफ साइंसेस, आर.के. श्रीवास्तव, प्रशासक इंजीनियरिंग प्रो. जी.सी. मिश्रा,डायरेक्टर सीमेंट टेक्नाॅलाॅजी,एवं व्याख्याता डाॅ. बी.डी. पटेल, प्रो. अनिरुद्ध गुप्ता,प्रो. नीता सिंह, प्रो. शिखा त्रिपाठी के साथ 2015.2016 सत्र के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. आर.एस. मिश्रा बी.एड विभागाध्यक्ष ने करते हुए छात्रों से कहा कि लहरों से डरकर कभी नौका पार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती जीवन में इन पहलुओं के साथ आगे बढे तो कॅरियर एवं जीवन दोनों में संतुलन बनता है इस मौके पर 2014.2015 सत्र के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा सामूहिक कार्यो वृक्षारोपण,प्रेाजेक्ट वर्क का भी प्रजेन्टेशन उम्दा एवं रोचक रहा।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना