एकेएसयू के छात्रों की कृषि विज्ञान केंद्र,रीवा की विजिट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2250
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के बीएससी एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग संकाय के फोर्थ सेमेस्टर के 65 विद्यार्थियों ने एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कालेज की विजिट की ।एकेएस के एगीकल्चर विभाग में बीटेक एगीकल्चर,एमबीए ,एमएससी एगीकल्चर, बीटेक एग्रीकल्चर इन्टीगे्रटेड , एग्रोनाॅमी एवं स्वायल साइंस,हार्टीकल्चर,बीएससी एग्रीकल्चर आॅनर्स संकाय संचालित हैं। विभिन्न संकाय के विद्यार्थी लर्न व्हाइल डू के तहत प्रैक्टिकल ज्ञान प्राप्त करते हैं।
छात्रों ने समझी तकनीकी उन्नति
इस दौरान छात्रों ने वहां स्थित कृषि विज्ञान केंद्र मे जैविक खाद तैयार करना ,पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नालाॅजी , विनोवर, सीड ड्रिल, साइक्लोन सेपरेटर, डिस्क हैरो, जैसे कृषि उपायोगी उपकरणों का तकनीकी ज्ञान प्राप्त किया।
किसानों का हुआ प्रशिक्षण
मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री द्वारा नेशनल एज्यूकेशन एक्सीलेंस एवार्ड-2015 इन रुरल एरिया से नवाजी गई एकेएस विश्वविद्यालय की सामाजिक प्रतिब˜ताओं के तहत विभिन्न कोर्सेस मे क्षेत्र की प्राथमिकताओं को ध्यान मे रखकर क्षेत्र की विभिन्न विशिष्टताओं को रेखांकित कर संबधित क्षेत्रो के लिए ट्रेनिंग आयोजित की जाती है। इसी कड़ी मे एग्रीकल्चर विभागाध्यक्ष इं. अजीत सराठे ने विंध्य क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों से आए 30 ज्यादा किसानों को कृषि क्षेत्र की जानकारियों से रूबरू कराया एवं कृषि तकनीकों मे नवीन जानकारियां उसके अनुपालन के संदर्भ ट्रेनिंग दी ।
पूर्व में भी हुआ है प्रशिक्षण
इससे पूर्व भी मधुमख्खी पालन ,मशरुम उत्पाादन, फील्ड कल्टीवेशन, फ्रूट एवं सीड्स से संबंधित जानकारियां दी जा चुकी है।
इन्होने किया मार्गदर्शन
एकेएस यूनिवर्सिटी मध्यप्रदेश का पहला प्रायवेट वि.वि. है जहाॅ पर एग्रीकल्चर के विभिन्न संकाय सफलतापूर्वक संचालित हैं।विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टीज निधि खन्ना, असीम खान एवं नवदीप सिंह ने किया ।विजिट दो दिवसीय है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना