एकेएसयू मे किसानों का प्रशिक्षण
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2026
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री, भारत सरकार द्वारा नेशनल एज्यूकेशन एक्सीलेंस एवार्ड इन रुरल एरिया -2015 से नवाजी गई विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय की सामाजिक प्रतिब˜ताओं के तहत विभिन्न कोर्सेस मे क्षेत्र की प्राथमिकताओं को ध्यान मे रखकर क्षेत्र की विभिन्न विशिष्टताओं को रेखांकित कर संबधित क्षेत्रो के लिए ट्रेनिंग आयोजित की जाती है।यह ‘‘थिंक ग्लोबल एक्ट लोकल‘‘ की कडी है इसी कडी मे एग्रीकल्चर विभागाध्यक्ष इं. अजीत सराठे ने विंध्य क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों से आए 30 किसानों को कृषि क्षेत्र की जानकारियों से रूबरू कराया एवं कृषि तकनीकों मे नवीन जानकारियां एवं इनपुट्स उसके अनुपालन के संदर्भ में ट्रेनिंग दी । इससे पूर्व भी मधुमख्खी पालन ,मशरुम उत्पाादन, फील्ड कल्टीवेशन, फ्रूट एवं सीड्स से संबंधित जानकारियां एवं लेक्चर दिए जा चुके है। जिससे किसानों को सकारात्मक दिशा मिली है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना