एकेएसयू की सहभागिता माइनिंग डीन ने की शिरकत
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2116
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के माइनिंग डीन डाॅ. जी. के प्रधान ने 8 एवं 9 मई को माइनिंग इंजीनियर्स एशोशिएशन अॅाव इडिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय आॅल इंडिया माइन्स मैनेजर्स मीट मे शिरकत की। इसमें खनन विशेषज्ञों ,केंद्र एवं राज्य सरकार मे पदस्थ विशेषज्ञों ने भाग लिया ।समारोह में डाॅ. जी. के. प्रधान ने खनन क्षेत्र से जुडी़ समस्याओं पर अपना व्याख्यान भी प्रस्तुत किया । वि.वि. प्रबंधन एवं विभागीय फैकल्टीज ने उन्हें बधाई दी है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना