एकेएस वि.वि. का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न खुशियाॅ आती हैं बिना मूल्य-वी.पी सोनी कुलाधिपति एकेएसयू
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2055
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
समारोह विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विवि. मे सोमवार को वार्षिक पुरस्कार का गरिमामय आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सत्यवीर सिंह तलवार रिलायंस सीमेंट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्पंदन -2015 की गूॅज पूरे विंध्य में पहुॅची है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विवि. के कुलाधिपति वी.पी सोनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्साहित रहिए,खुश रहिए और जीवन को खुशियाॅ बख्सते रहिए।
खुशनुमा रहा पुरस्कार समारोह
तालियों की जोरदार गूॅज के बीच प्रतिभागियों के नाम पुरस्कारों हेतु एंकर द्वारा उद्घोषित हो रहे थे और पुरस्कार पाकर गरिमा और उत्साह से चमकते चेहरों को सहपाठियों की चीयरिंग के बीच पुरस्कार प्रदान किए गए। जी हाॅ ,ये नजारा था विंध्य को भारत के शिक्षा जगत में नाम दे रही एकेएस यूनिवर्सिटी के वार्षिक पुरस्कार समारोह में उमडे छात्र-छात्राओं के हुजूम का । तकरीबन चार सौ विद्यार्थियों की प्रतिभा को पुरस्कृत करने के दृष्यों का।इस दौरान सभागार सी.ग्यारह खचाखच भरा रहा।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान एकेएस विवि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति हर्षवर्धन श्रीवास्तव,प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो. आर.एन त्रिपाठी,इजी. आर.के श्रीवास्तव,एग्रीकल्चर डीन प्रो.पाठक, प्रो.नन्दराम द्वारा विद्यार्थियों को विजेता ट्राफी प्रदान की गई।इस मौके पर सभी विभागों के डीन,डायरेक्टर्स,विभागाध्यक्षों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।विजेता प्रतिभगियों को विभिन्न विधाओं के प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किए गए।मास्टर शेफ के हर गु्रप को एक हजार रुपये नगद भी प्रदान किए गए।मास्टर शेफ में दस टीमों ने सहभागिता दर्ज कराई थी।
इन विधाओं में दिए गए पारितोषिक
स्पंदन-2015 की वो खुशनुमा यादें विद्यार्थियों के जेहन में ताजा हो गई जिसके लिए उन्होने दिन-रात मेहनत कर स्पंदन-2015 के मंच पर जगह हासिल की थी।स्पंदन-2015 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जखीरा था,टेक्निकल ब्रेन्स के नूतन इन्वेन्संस थे,लजीज व्यंजनों की श्रंखला थी।स्ट्रीट वाजार की रौनक थी खेल की विभिन्न विधाऐं थीं जिनमे कडी प्रतिस्पर्धा के बीच प्रतिभगियों को चयनित कर पारितोषिक प्रदान किए गए।