एकेएसयू के काॅमर्स फैकल्टी का पेपर जर्नल में
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2079
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
पब्लिक सेक्टर में सहकारी बैंकों की भूमिका अहम - डाॅ. ओझा
13 मार्च, 2015 को भव्य कार्यक्रम ‘‘आदर्श ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स बैगलुरू’’ में आयोजित किया गया। एकेएस विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए डाॅ. धीरेन्द्र ओझा ने कहा कि ‘‘पब्लिक सेक्टर में सहकारी बैंको’’ के आने से ग्रामीण किसानों के जीवन में सकारात्मक सुधार हुआ है। विषय के प्रभावी होने से ‘‘एशिया पैसेफिक जर्नल’’ के मार्च के अंक में इसे जगह मिली है।
एकेएस के दल ने की आॅयल इंडिया दुलियाजान की विजिट
एकेएस विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग डीन डा.ॅ जी. के. प्रधान , माइनिंग विभागाध्यक्ष डाॅ. बी. के. मिश्रा , सिविल विभागाध्यक्ष डाॅ. मजूमदार , फिजिक्स विभागाध्यक्ष मनीष अग्रवाल के संयुक्त दल ने ‘‘आॅयल इंडिया दुलियाजान’’ की विजिट की । जहां सभी ने कच्चे तेल के अनुसंधान की प्रक्रिया को देखा एवं उससे संबधित जानकारी प्राप्त की । विश्वविद्यालय के माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए ट्रेनिंग भी आयोजित की जाएगी ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
?