एकेएसयू फैकल्टीज ने की शिरकत
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2004
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
आई.आई.टी गुवाहाटी एवं मिनिस्ट्री अर्थ रिर्सोसेश सेन्ट्रल गवर्नमेन्ट के संयुक्त तत्वाधान में 3 एवं 4 अप्रैल को रिसर्च ‘‘अर्पाच्यूनिटीज इन हाईड्रोलाॅजी एंड वाटर रिर्सोसेश अन्डर इन क्लाइमेट चेन्ज’’ विषय पर आयोजित ‘‘दो दिवसीय नेशनल सेमिनार’’ में एकेएस विश्वविद्यालय के माइनिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, डाॅ. मजूमदार, डाॅ. वी.के. मिश्रा एवं मनीष अग्रवाल ने भाग लिया। कार्यक्रम इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ साइन्स, आई.आई.टी. कानपुर, इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ हाइड्रोलाॅजी, आई.आई.टी. गोहाटी के प्रबुद्ध वैज्ञानिकों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये एवं वाटर रिर्सोसेश की वर्तमान समस्याओं पर चर्चा की। सेमिनार के अगले चरण में गुवाहाटी में ब्रम्हपुत्र नदी पर पर्यावरण के प्रभाव विषय पर प्रयोगिक सत्यापन के लिए सभी प्रतिभागियों को क्रूज पर ले जाया गया। साथ ही देश प्रसिद्ध वैज्ञानिकों के साथ मिनिस्ट्री आॅफ अर्थ रिर्सोसेश के दल ने विभिन्न रिसर्च प्रोजेक्टस पर चर्चा की। विश्वविद्यालय के दल ने डाॅ. मजूमदार की अगुवाई में ‘‘ग्राउण्ड वाटर स्टोरेज’’ विषय पर प्रोजेक्ट प्रेजेन्ट किया। जिसे काफी सराहना मिली।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना