एकेएस फैकल्टीज का साउथ ईस्र्टन कोल फील्ड का भ्रमण
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2121
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय का सिलेबस इंडस्ट्री ओरिएन्टेड हो और विद्यार्थी जाॅब के अनुरुप अध्ययन करें इस उद्येष्य की पूर्ति हेतु इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी. के. प्रधान , माइनिंग एचओडी डाॅ. बी. के. मिश्रा, सिविल एचओडी डाॅ. मजूमदार , फिजिक्स एचओडी मनीष अग्रवाल ने ‘‘साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड के दीपिका क्षेत्र’’ का भ्रमण किया एवं वर्तमान मे ‘‘कोल प्रोडक्सन कोल माइनिंग,एवं एशिया की सबसे बड़ीª ड्रिलिग मशीन’’ के बारे मे तकनीकी ज्ञान अर्जित किया एवं ड्रिलिग इंचार्ज एसइसीएल से वर्तमान समय मे कोल माइनिंग की आवश्यकताओ एवं समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।
एकेएस के प्रतिनिधि शामिल हुए डी.जी.एम.एस वीक में
डाॅ. जी.के. प्रधान एवं मनीष अग्रवाल ने कोलकाता पश्चिम बंगाल में 29 मार्च को डी.जी.एम.एस
(डायरेक्टर जर्नल आॅफ माइन्स सेफ्टी) द्वारा आयोजित ‘‘माइन्स इन्वार्यमेन्ट एवं मिनिरल कन्जर्वेशन
वीक’’ में एकेएस विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। समारोह में मि. थाॅमस (डिप्टी डी.जी.एम.
एस नागपुर रीजन), आई.आई.टी. खड़गपुर, टाटा स्टील, सेल इंडिया एवं देश के विभिन्न
औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिघियों ने भी भाग लिया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना