एकेएस वि.वि के बायोटेक में “सेन्टर आॅफ एक्सीलेंस” प्रदेश व विंध्य के ट्रेनीज को निखारेगी -एसओआई
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1976
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
वैश्विक परिदृश्य मे नवीन परिवर्तनों को आत्मसात करते हुए एकेएस विश्वविद्यालय ने अपने हर कोर्स को विशेषज्ञता से पूर्ण करते हुए विद्यार्थियों के लिए जाॅब ओरिएण्टेशन तय किया हैं। वि. वि. की अवधारणाओं मे शमिल स्किल डेवलपमेंट की कड़ी मे बायोटेक विभाग अब नजीर पेश करेगा और यह संभव होगा बायोटेक्नालाॅजी एवं फार्मास्यूटिकल इण्डस्ट्री की वर्तमान मांग के अनुसार पारंगत विषय विशेषज्ञ तैयार होने से ।
एडवांस बायोटेक्नालाॅजी की होगी ट्रेनिंग
बयोटेक विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश ने बताया कि टेªनिंग के साथ विद्यार्थियों को करेंट इण्डस्ट्रियल नीड के एकाॅर्डिंग तैयार करने की दिशा मे यह अहम होगा। अब तक इस तरह की ट्रेनिंग के लिए ट्रेनीज को मेट्रो शहरों का रूख करना पड़ता था। जो अब एकेएस में भी उपलब्ध होगा।
इन विषयों मे होगे पारंगत
ट्रेनीज को माइक्रोबियल टेक्नालाॅजी, फर्मेन्टेशन टेक्नालाॅजी, प्लांट बायोटेक्नालाॅजी, मालीक्यूलर बायोलाॅजी, नैनो टेक्नालाॅजी एवं बायो इन्फर्मेटिक्स में विश्वविद्यालय की एक्सपर्ट फैकल्टीज द्वारा गहन ट्रेनिंग प्रोवाइड कराई जायेगी।
ट्रेनिंग का यह होगा स्पान
बी.एससी., एम.एससी. बायोटेक्नालाॅजी, माइक्रो बायोलाॅजी एवं एम.फिल में अध्ययन कर रहे हैं विद्यार्थियों को एक महीने से छः महीने की विस्तृत ट्रेनिंग करवाई जायेगी। ट्रेनिंग के साथ विद्यार्थियों को सीएसआईआर, डीबीटी एवं आईआईटीज एवं फार्मास्यूटिकल्स इण्डस्ट्री से आये हुए एक्सपर्ट्स के लेक्चर भी प्रोवाइड करवाये जायेंगे।इस बारे मे समस्त जानकारीयां एकेएस वि.वि. के बायोटेक विभाग से प्राप्त की जा सकती है।
क्लाउड कम्प्यूटिंग वर्कशाॅप पोस्टपोन्ड
विभागाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि कतिपय कारणों से वर्कशॅाप कैन्सिल कर दी गई है और प्रतिभागियों को सूचना अगली तिथि निर्धारित होने पर दी जाएगी ।गौरतलब है कि यह तिथि पहले 06 एवं 07 फरवरी घोषित थी ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना