एकेएस मे स्वच्छता अभियान ‘‘क्लीनिलिनेश नेक्सट टू गाॅड ‘‘थीम पर चर्चा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2107
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय में शिक्षा विभाग (बी.एड. पाठ्यक्रम) द्वारा स्वच्छता अभियान के माध्यम से विचार संगोष्ठी को आयोजन किया गया। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य जन-मानस तक पर्यावरण की सुरक्षा तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता है। बी.एड. के फैकल्टीज ने एकेएस विश्वविद्यालये प्रांगण में सफाई की इस अवसर पर अभियांत्रिकी, कृषि, कम्प्यूटर, प्रबन्धन, समाजकार्य, आयुस तकनीकी, वाणिज्य विभाग में साफ-सफाई के कैन्टीन, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल का मैदान आदि जगहों में साफ-सफाई की। बी.एड. के छात्रों ने भी स्वच्छता के प्रति माकूल विचार व्यक्त किये। इस मौके पर प्रो. आर.एस. निगम, विभागाध्यक्ष डाॅ. आर.एस. मिश्रा, डाॅ. बी.डी. पटेल, नीता सिंह, शिखा तिवारी, अनिरूद्ध गुप्ता शामिल हुए। संगोष्ठी का संचालन रोली सिंह एवं प्रियदर्शनी पाण्डेय ने किया।
एकेएस की फुटबाल टीम ‘‘जागरण यूनिवर्सिटी‘‘ मे दिखाएगी दमखम
एकेएस विवि. के क्रीडा अधिकारी ने बताया कि वि.वि. की फुटबाल टीम अंतर वि.वि. प्रतिस्पर्धा मे शामिल होगी । 25 फरवरी को भेापाल मे आयोजित स्पर्धा के लिए टीम का चयन कर लिया गया है। वि.वि. प्रबंधन ने खिलाडियों को खेल भावना का पालन करते हुए खेलने की ताकीद करते हुए शुभकामना दी है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना