एकेएसयू में एचसीएल कैम्पस सेलेक्शन की नई विधियों से रूबरू हुए प्रतियोगी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2035
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना ने वर्तमान की औद्योगिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कोर्सेस प्रारंभ किए है। जनवरी माह मे विद्यार्थियों के लिए विभिन्न नेशनल एवं मल्टीनेशलन कम्पनियों के कैम्पस आयोजित किये गए।
एचसीएल का ओपन कैम्पस - कई संस्थानों के युवाओं को मिला मौका
भारत की आई.टी. क्षेत्र में कार्यरत हिन्दुस्तान कार्पोरेट लिमिटेड द्वारा मैंगा ओपन कैम्पस ड्राइव आयोजित किया गया। जिसमें एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना, राजीव गांधी कम्प्यूटर काॅलेज एवं सतना शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के बी.सी.ए, एम.सी.ए, बी.एस.सी आई.टी., बी.टेक आई.टी/सी.एस के 100 विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज कराई।
तीन चरणों मे हुआ कैम्पस
कम्पनी के एच.आर मैनेजर्स ने दो दिवसीय कैम्पस ड्राइव में विद्यार्थियों की स्क्ल्सि मैपिंग एवं उनके तकनीकी ज्ञान को परखा। वही विद्यार्थियों ने भी अपना ज्ञान परखा। कैम्पस ड्राइव में विद्यार्थी इन्टरव्यू की चरणबद्ध प्रक्रिया से गुजर कर फाइनल एप्टीट्यूट टेस्ट राउण्ड तक पहुंचे। कैम्पस के पहले चरण में 100 विद्यार्थियों का रिटेन टेस्ट लिया गया। जिसमें से 43 विद्यार्थियों को वाइस नाॅलेज एसेन्ट राउण्ड के लिए चयनित किया गया। चयनित विद्यार्थियों का टेक्निकल टेस्ट, टेलीफोनिक इंटरव्यू के आधार पर लिया गया। इंटरव्यू के अंतिम चरण में आॅन-लाइन एप्टीट्यूट टेस्ट रिमेन है।
अब तक 100 प्रतिशत प्लेसमेंट
एकेएस विश्वविद्यालय के टी.एन.पी अधिकारी महेन्द्र पाण्डेय ने बताया की एकेएस विश्वविद्यालय की ख्याति के अनुरूप विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों के लिए नियमित कैम्पस ड्राइव आयोजित हो रहे हंै। और 100 प्रतिशत प्लेसमेंट एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिल चुके हैं। इसी कड़ी में एचसीएल का कैम्पस विद्यार्थियों के लिए नया अनुभव साबित हुआ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
सत्य भूषण सिंह