एकेएसयू फैकल्टी इंटरनेशनल कांफ्रेस मंे
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2241
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के मैनेजमेंट मैनेजमेंट विभाग के फैकल्टी प्रो. चंदन सिंह एवं प्रकाश सेन ने सेन्ट एलाॅयसिस आटोनाॅमस कालेज जबलपुर में आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेस में कमशः “ओरल कम्यूनिकेशन एण्ड प्रेजेन्टेशन स्किल“ एवं “ए स्टड्ी आॅन लेबर वेलफेयर सिस्टम एडाॅप्ट विथ टैलेंट मैनेजमेंट इन सतना सीमेंट “ विषय पर पेपर प्रेजेंट किया।
एकेएसयू 15 जनवरी को होगा कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में 15 जनवरी को कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया जायेगा विद्यार्थियों के लिये वृहद स्तर पर विभिन्न कम्पनियां एच सी एल टेक्नालाॅजी नोएडा, वाई पी एप्सीलान इन्दौर, 15 जनवरी को आएंगी जिसमें विश्वविद्यालय के बीएससी आईटी, एमएससी आईटी और एमसीए के विद्यार्थी भाग लेंगे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना