एकेएस मे नववर्ष पर हैप्पी न्यू इयर
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1958
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विवि. के सभागार में सभी संकाय के डीन,फैकल्टीज समस्त अधिकारी एवं स्टाफ मेम्बर्स नें नए वर्ष का स्वागत अनोखे अंदाज में किया।सभी ने अपनी हाॅबी के कई अनछु्रए आयाम मंच से दिखाए जिसे देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था कि जिन्हें मै जानता हूॅ उनके इस हुनर से मैं जो वाकिफ नहीं था।चेयरमैन ने काॅमिक जोक्स से सभी को हॅसाया तो प्रो. वीसी ने नए वर्ष की कविता से संदेश दिया। फैकल्टीज ने गीत गुनगुनाकर और झूमकर नए वर्ष का स्वागत किया।वो भी एकेएस के अंदाज में....
एकेएस के डाॅ पी.के मजूमदार होगें प्रिंसिपल इन्वेस्टीगेटर आॅफ प्रोज्ेाक्ट
गवर्नमेंट आॅफ इंडिया के मिनिस्ट्री आॅफ अर्थ साइंस द्वारा एसाइन्ड‘’डेव्हल्पमेंट आॅफ द मैथेमेटिकल मोडेल फाॅर द एसेसमेंट एण्ड आॅग्मेंटेशन आॅफ ग्राडन्ड वाटर स्टोरेज एण्ड फलो इन फ्रेक्चर्ड राॅक फार्मेशन ‘‘विषय पर दिए गए प्राजेक्ट के डाॅ पी.के मजूमदार प्रिंसिपल इन्वेस्टीगेटर आॅफ प्रोज्ेाक्ट बनाए गए हैं।
है जिसके को- प्रिंसिपल इन्वेस्टीगेटर आॅफ प्रोज्ेाक्ट डाॅ. जी.के. प्रधान एवं डाॅ. बी.के. मिश्रा नियुक्त किए गए हैं।इस प्राजेक्ट के पूर्ण होने पर अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर हाइड्रोलाॅजी एवं क्रियोस्फियर पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी।
एकेएसयू के डाॅॅ प्रधान ने की उडीसा इनवायर्नमेंट काॅग्रेस मे शिरकत
एकेएस यूनिवर्सिटी के माइनिंग डीन डाॅ. जी.के प्रधान ने उडीसा इनवायर्नमेंट काॅग्रेस की दिसंबर मे आयोजित कार्यशाला मे शिरकत की।इस गरिमामयी कार्यक्रम मे देश के 100 विदवानों ने भी शामिल होकर ज्ञान का आदान प्रदान किया। कार्यशाला का विषय ‘‘क्लाइमेट चेन्ज और पाॅवर कन्जर्वेशन ‘‘ रहा कार्यशाला उडीसा पाल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित की गई।कार्यशाला का शुभारंभ आई.ए.एस. यू.एन. बेहरा द्वारा किया गया।
मित्एकेएस के फार्मेसी विभागाध्यक्ष एपीटीआई के लिए ना
सतना। एसोशिएसन आॅफ फार्मास्यूटिकल्स टीचर्स आॅफ इंडिया एम. पी स्टेट ब्रांच द्वारा एकेएसयू के फार्मेसी विभागाध्यक्ष प्रो. सूर्यप्रकाश गुप्ता को रिजनल क्वार्डिनेटर के पद् पर नामित् किया है।