एकेएस यूनिवर्सिटी में हैण्डराइटिंग सर्टिफिकेट कोर्स
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1983
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी द्वारा हैण्डराइटिंग के महत्व को ध्यान में रखते हुए ‘‘हैण्डराइटिंग इम्प्रूवमेंट सर्टिफिकेट कोर्स’’ प्रारम्भ किया गया है। जिससे हर वर्ग एवं आयु के लोगों को अपनी हैण्डराइटिंग सुधारने के साथ-साथ सर्टिफिकेट का लाभ भी मिलेगा। यह कोर्स सम्भवतः पहली बार भारत वर्ष की किसी यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित किया जा रहा है।
इस कोर्स के लिए ‘‘हैण्डराइटिंग एक्सपर्ट अनिल कुशवाहा’’ बताते है कि अधिकांशतः देखा गया है कि अभिभावक शिक्षक छात्रों की हैण्डराइटिंग को लेकर काफी निराश रहते है। जबकि कई बार सही मार्गदर्शन के अभाव में स्टूडेन्टस को सही दिशा नहीं मिलती है जबकि मैथ्य, फिजिक्स, कैमेस्ट्री, एकाउन्ट व अन्य विषयों के जानकार शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को सही दिशा में निपुण किया जाता है। अगर देखा जाए तो हैण्डराइटिंग सुधारने वाले शिक्षकों का नितान्त अभाव भी बना रहता है। इसी वजह से ज्यादातर स्टूडेन्ट की हैण्डराइटिंग खराब रहती है और परीक्षा में खराब हैण्डराइटिंग की वजह से कम अंक आते है। जिससे बेहतर काॅलेज में न तो एडमीशन मिल पाता है न ही भविष्य में बेहतर जाॅब के अवसर बन पाते है।
एकेएस यूनिवर्सिटी के चेयरमैन अनंत सोनी कहना है कि ‘‘हैण्डराइटिंग एक गुण है जिसे सकारात्मक कोशिश से परवान चढ़ाया जा सकता है।’’ जो व्यक्तित्व विकास की अहम कड़ी है। इस सर्टिफिकेट कोर्स के माध्यम से विद्यार्थियों में इस प्रतिभा का समुचित विकास हो सकेगा।
इस महत्वपूर्ण आर्ट को विकसित करने बावत् हेतु एकेएस यूनिवर्सिटी ने सहज एवं सरल कोर्स प्रारंभ किया है। जिसमें स्कूलों से काॅलेज तक के विद्यार्थी अपनी समय अनुकूलता के हिसाब से इस सर्टिफिकेट कोर्स से लाभान्वित हो सकेगें।
इस कोर्स की और अधिक जानकारी हेतु एकेएस यूनिवर्सिटी, शेरगंज एवं राजीव गाँधी काॅलेज बस स्टैण्ड, सिटी आॅफिस में कार्यालयीन समय पर सम्पर्क किया जा सकता है।
एकेएसयू के समाजकार्य विभाग के छात्र करेंगे बाल सुधार ग्रह का भ्रमण
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के एम.एस.डब्ल्यू विभाग के विद्यार्थी रीवा स्थित बाल सुधार ग्रह का भ्रमण करेंगे इस दौरान विद्यार्थी वहां पर रह रहे बच्चों की वास्तविक स्थिति का अवलोकन करेंगे। जिसमें विद्यार्थियों का मार्गदर्शन प्रो. राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा करेंग।