20/03/2014 केएस यूनिवर्सिटी में मनाया गया ‘‘विष्व गौरेया दिवस’’
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2176
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विलुप्त हो रही प्रजाति के बचाव पर संगोष्ठी
एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के सभागार में पर्यावरण विभाग द्वारा ‘‘विष्व गौरेया दिवस’’ के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें गौरेया के सामान्य विवरण, आवास स्थल, व्यवहार, भोजन, प्रजनन, परिस्थिति, महत्व एवं इनके विलुप्त होने के कारणों एवं संरक्षण पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में एकेएस के पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने गौरेया का महत्व बताते हुए कहा कि हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि अपने आस-पास उपस्थित गौरेया के लिए उचित आवास एवं भोजन की व्यवस्था कर उनकी संख्या में वृद्धि करने के लिए योगदान देना चाहिए। एकेएस यूनिवर्सिटी के परिसर में पेड़-पौधों एवं कृत्रिम घोसले लगाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे इन्हें उचित आवास स्थल मुहैया हो सकें। कार्यक्रम में एकेएस यूनिवर्सिटी के समस्त विभागाध्यक्ष फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सुमन सिंह पर्यावरण विभाग द्वारा किया गया।