19/03/2014 एकेएस के फैकल्टी‘‘ कौशिक मुखर्जी का एच.आर. रिलेटे्ड चैलेजेंस इन बैकिंग सेक्टर’’ में पेपर सराहानीय
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2005
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
‘‘प्रभावी प्रेजेन्टेशन के बाद ज्यूरी में शामिल’’
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के मैनेजमेंट विभाग के विभागध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने वी.एन.एस. कैम्पस भोपाल मंे आयोजित दो दिवसीय ए.आई.सी.टी.ई. एप्रूव्ड इंटरनेशलन क्रांफ्रेन्स में ‘‘बैकिंग क्षेत्र में एच.आर. से सम्बन्धित चुनौतियां’’ विषय पर पेपर प्रेजेन्ट किया। डाॅ. मुखर्जी के प्रभावी पे्रजेन्टेशन एवं विषय पर प्रभावी ज्ञान को देखते हुए उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने उन्हें ज्यूरी मैम्बर के तौर पर शामिल किया । दूसरे दिन वह बतौर ज्यूरी मैम्बर शामिल हुए
कार्यक्रम के पहले दिन विभिन्न यूनिवर्सिटीज से आए वक्ताओं ने ‘‘अर्थशास्त्र, रिसर्च एवं देश विदेश में व्याप्त बैंिकंग सेवाओं का’’ तुलनात्मक विश्लेषण किया। जिसमें वी.एन.एस. भोपाल की डायरेक्टर डाॅ. सुलक्षणा तिवारी, हिमांचल यूनिवर्सिटी, शिमला के वाइस चांसलर, डाॅ. ए.डी.एन. बाजपेयी, आई.आई.एम के प्रोफेसर डाॅ. वी.के. गुप्ता, बी.एच.यू.से वाराणासी, प्रोफेसर डाॅ. आशीष बाजपेयी और आर.के. दुबे चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, कैनरा बैंक बैगलुरु के व्याख्यान उल्लेखनीय रहें।
कार्यक्रम के दूसरे दिन आई.आई.एम के प्रोफेसर डाॅ. वी.के. गुप्ता ने फाइनेंसियल बैलेंस कोर कार्ड विषय पर व्याख्यान दिया। जिसमें उन्हांेने भारत के बहुमुखी दृष्टिकोण पर चर्चा की। कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और सोवीनियर प्रदान किये गये।