Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

प्रकृति की गोद में अनेक रहस्य छिपे है उन्हें खोजना है- प्रो.भरतशरण सिंह 18 मार्च को हुआ Bio Creation 2021 का शुभारंभ -रंगोली,Poster Presentation और विज्ञान माॅडल्स रहे आकर्षण के केन्द्र . एकेएस वि.वि. में National Science Festival-2021 का शुभारंभ

Posted by on in Daily University News in Hindi
  • Font size: Larger Smaller
  • Hits: 952
  • 0 Comments
  • Subscribe to this entry
  • Print

b2ap3_thumbnail_1_20210319-112215_1.JPGb2ap3_thumbnail_3_20210319-112221_1.JPGb2ap3_thumbnail_4_20210319-112223_1.JPGb2ap3_thumbnail_5_20210319-112230_1.JPGb2ap3_thumbnail_one_20210319-112302_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के बायोटेक विभाग में तीन दिवसीय "National  Science Festival " 2021 का शुभारंभ 18 मार्च को किया गया। 15 से ज्यादा प्रदेशों के और 80 से ज्यादा संस्थानों के 1000 हजार से ज्यादा प्रतिभागी इसमें शामिल हो रहे है। कार्यक्रम में 19 वैज्ञानिक एक्टिविटीज है जिसमें 13 Student Oriented और 6 रिसर्च बेस्ड हैं, Bio Creation -2021 कार्यक्रम का शुभारंभ Technical Round में रंगोली के साथ हुआ। प्रो. भरतशरण सिंह, माननीय चेयरमैन, एमपी प्रायवेट University ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि प्रकृति की गोद में अनेक रहस्य छिपे है उन्हें हम और आप युवा वैज्ञानिकों को खोजना है-Bio Creation 2021 के शुभारंभ अवसर पर उन्होंनें कहा कि दो तीन दशको में विज्ञान और ज्ञान का दायरा बडा बढ गया है। इसमें हमे शामिल होना है । उन्होंने वि.वि. के बायोक्रिएशन कार्यक्रम की सराहना की। म.प्र. Counsil of Science And Technical, रेग्यूलेटरी कमीशन,प्रो.अनिल कोठारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रिसर्च के क्षेत्र में हमें मौलिक होने की जरुरत है। नए माहौल में हमें जो चुनौतियाॅ मिली हैं उन्हें योग, आयुर्वेद स्वास्थय पर रिसर्च के लिए प्रेरित करना है। डायरेक्टर जनरल. म.प्र.सरकार, श्री प्रवीण रामदास, National सेक्रेटरी विज्ञान भारती ने कहा कि आत्मनिर्भर व स्वदेशी पर घ्यान देने की जरुरत है। प्रो. अखिलेश पाण्डेय, कुलपति, विक्रम वि.वि. उज्ज्न ने कहा कि आज का समय परिवर्तनों का समय है हमें अभी से तैयारियाॅ करनी होंगी। New Education Policy और Science Technology के वर्तमान परिद्ष्य पर उन्होंने चर्चा की। प्रो.सुनीता शर्मा अध्यक्ष, महाकौशल विज्ञान परिषद,जबलपूर एवं गवर्नमेंट साइंस काॅलेज ने अपने उदबोधन में वोकल फाॅर Local की वकालत की। उन्होंने वर्तमान कोविड के दौर में चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की। प्रो. शिवेश प्रताप सिंह ने स्वायल हेल्थ, सीड हेल्थ पर चर्चा की। Bio Creation 2021 का मूल उद्येश्य बताते हुए प्रो.व्योहार पूर्व चेयरमैन,एमपीपीएससी ने कहा कि आज Bio Innovation के लिए Tech Fest का आयोजन करना उम्मीदों भरा कार्य है। समाज के विकास में अपना योगदान देने के लिए लालयित युवा वैज्ञानिकों को यह एक आदर्श प्लेटफार्म प्रदान कर रहा है जिसमें 1000 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम में विज्ञान के क्षेत्र के ग्रेजुएट,पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी और रिर्सर्च स्काॅलर हिस्सा ले कर अपना कार्य प्रदर्शित कर रहे हैं। कार्यक्रम की थीम साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी, इनोवेशन पाॅलिसी, Empact On Education And Skills पर Intractive व Session के साथ 19 प्रकार की विज्ञान गतिविधियाॅ यहाॅ पर जजेस की पारखी निगाहों से गुजर रही हैं । प्रतियोगिताओं में माॅडेस्टी प्ले, बायोएक्सप्रेशन, बायोव्यूवर्स, वायेाप्लेयर्स, बायोइमेजर्स, टेक्सचुअल प्ले, क्रिएटिव कार्नर, बायोब्रेन्स, बायोडिजायनर्स, माइक्रोटयून्स, बायोइनफार्मेसिया,स्क्ल्सि इन थ्रिल्स, सोलो एण्ड ग्रुप, यूफोरिया और रिसर्च स्कालर्स के लिए, बायोइग्नीशन, बायोविजन, माइक्रोट्यून्स, बायोइन्फार्मेसिया प्रमुख प्रतियोगिताऐं आयोजित हो रही है।एवार्डस की केटेगरी में Outstanding institution Award ,Best Performer,बडिंग Research Award ,Inspaire Award ,Icon Awad ,Team Empact Award, Best Faculty Coordinator Award,पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट,Best Ambassador Award, Attractive रिकाॅग्निशन इत्यादि पारितोषिक प्रदान किए जाऐंगें। कार्यक्रम में Model Presentation, रंगोली और Poster प्रजेन्टेशन में प्रतिभागियों ने खूब मेघा का प्रदश्रन किया और जजेस को प्रभावित करने की कोशिश के साथ अच्छा प्रजेन्टेशन भी दिया। सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अंतिम दिन पुरस्कृत किया जाएगा।

0

Comments

  • No comments made yet. Be the first to submit a comment

Leave your comment

Guest Thursday, 14 November 2024