एकेएस वि.वि. में ‘‘सिग्मा-18’’ का होने जा रहा है भव्य आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1411
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विंध्य क्षेत्र के उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान एकेएस वि.वि. सतना के प्रांगण में तीन दिवसीय मेगा टेक्निकल फेस्ट ‘‘सिग्मा-18’’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसकी थीम‘इंटीग्रेटिंग बेस्ट’ रखी गयी है। जिसमें वि.वि. के समस्त संकायों के छात्र छात्राएं भाग ले सकते हैं। इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को उनकी प्रतिभा का परिचय देने के लिए मंच प्रदान करना है। जिससे उनके शैक्षणिक विकास के साथ साथ बौद्धिक विकास भी निरंतर होता रहे। इसकी विशेषता यह है कि इसमें प्रदेश/जिले के अन्य विद्यालय एवं महाविद्यालयों के छात्र छात्राएं भी भाग ले सकते हैं। वि.वि. की वेबसाइट ूूूण्ंोनजमबीमिेजण्बवउ पर आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा और प्रतियोंगिताओं से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध है। इस फेस्ट के अंतर्गत 50 से अधिक तकनीकी प्रतिस्पर्धाएं आयोजित कराई जायेंगी और विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया जायेगा। गौरतलब है कि ‘सिग्मा-18’ सिग्मा का दूसरा संस्करण है, प्रथम संस्करण-2017 में हजारों प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई थी। तीन दिन का यह टक्निकल फेस्ट आगामी 26, 27 एवं 28 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। जिसमें आॅक्शनकिंग, आॅटोकैड, बेड एड हाॅक हाइपोथिसिस, ब्लाइंड कोड, बाॅब दि बिल्डर, ब्रेन बी, ब्रिज डिजाइन, बुल्स एन्ड बियर्स, कैसिनो गेम, आॅय कैंडी, फार्माक्युल्स, फूड सस्पेंशन, फोर्ज आॅफ ऐम्पायर, फ्राॅडडेकोडेड, जंकी बे, मास्टरक्राफ्ट, मेगाट्राॅन, माइक्रोविजन, मिनेरोडिस्क्रेशन, माॅलीक्यूलरविस्टा, मिस्टर बोंड, पेट्री आर्ट, प्रोजेक्टर शटर बग, क्वांटाईजेशन, रिपल इफेक्ट, साइंस रिवाइवल, शार्क टैंक, टेक एक्सहिबिटो, द अमेजिंग लेजर मेज, द लोडेड ब्रश, द पोस्टर मेनिया, थिएटारियो, टिलेज, टच एण्ड रिलीज, ट्रिप्पलडी, वेबडिजाइनिंग, वर्डवाॅर एवं कम्प्यूटर खेलों में रुचि रखने वालों के लिए अल्फास्ट 8, काउंटर स्ट्राइक, डोटा-2, ग्रेबर-आर, लोकोटाइकून, मिनीमिलीसिया जैसी मनमोहक प्रतियोगितायें हजारों प्रतिभागियों के कौशल का विस्तार देने के लिए मुख्य होंगी। वि.वि. प्रबंधन ने कार्यक्रम के कोआॅर्डिनेटर एवं भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. नीलेश राय को बधाई देते हुए समस्त प्रतियोगिताओं में सभी विद्यार्थियों से जोश एवं उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है।