एकेएस विश्वविद्यालय में मेगा टेक्निकल फेस्ट सिग्मा-17-दो हजार प्रतिभागियों ने दिखाया अपने हुनर का कमाल-बने विजेता
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1488
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय में मेगा टेक्निकल फेस्ट सिग्मा-17 का समापन किया गया। सिग्मा एक टेक्निकल शब्द है जिसका अर्थ है कन्डक्टिविटी अर्थात् ब्राम्हाण्ड में प्रत्येक वस्तु गति अवस्था में रहे एवं सिग्मा का अर्थ होता है यूनिटी अर्थात् प्रत्येक विद्यार्थी एक होकर आगे बढ़े इसी थीम को लेकर ‘‘सम टू गेदर एवं कम टू गेदर’’ के साथ सिग्मा-17 का आयोजन किया गया। जिसका प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों के ज्ञान को रचनात्मक ढंग से विभिन्न इवेन्ट्स के माध्यम से प्रस्तुत करना रहा। इस फेस्ट को प्रत्येक वर्ग के छात्र की सहभागिता को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया था।
विजेता प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
27 एवं 28 फरवरी को आयोजित हुए फेस्ट मे सर्टिफिकेट एवं नगद राशि से प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विजेता प्रतिभागियों में मि. बान्ड में शिवम साहू, अतुल मिश्रा, रूपेश रंजन सरल (रामाकृष्णा काॅलेज, सतना), क्वांटाईजेशन में दीपाली एवं चंचल, बाॅब द बिल्डर में इन्द्रकुमार एवं सूर्य प्रताप, थियटेरियों में दिव्यांशु सिंह, विनीता असनानी (विट्स सतना), बैड एड हाॅक हाइपोथिसिस में राहुल सतीजा (सेंट माइकल, सतना), ग्रेबर में दिव्यांशु शर्मा (राजहंस स्कूल,रीवा),लेजर मेज में अभिषेक जायसवाल (वी.आई.पी. स्कूल, सतना),ब्लाइन्ड कोड में साक्षी खूबचन्दानी (विट्स, सतना), ट्रिपल डी में उत्कर्ष, आकाश, सतीश (सेंट माइकल, स्कूल, सतना),फूड सस्पेंशन में विपिन चतुर्वेदी, डस्क एंड डाउन में सचिन, ओमप्रकाश, शुभ, अभय, मास्टर क्राॅप्ट में राहुल कुमार, डान्सिया में सौरभ, अंकित, मोहित, विपिन, जैफ, किशन (विट्स काॅलेज, सतना) इत्यादि विद्यार्थियों को प्रथम विजेता के रूप में पुरस्कृत किया गया। फेस्ट के दूसरे दिन डान्स्य इवेन्ट् में टेक्निकल डांस की प्रस्तुतिया आकर्षण का केन्द्र रही ।
दो हजार प्रतिभागियों को मिला प्रतिभा दिखाने का मंच
इस दो दिवसीस फेस्ट का शुभारंभ थीम साॅग एवं फ्लेग होस्टिंग के साथ कुलपति प्रो. पी.के. बनिक के मुख्य अतिथ्य में किया गया। छात्रों ने अपने तकनीकी कौशल के जरिये भविष्य की रूप रेखा खीचने एवं अपने कम्प्यूटर ज्ञान को प्रदर्शित किया। विश्वविद्यालय का यह फेस्ट स्क्लि इंडिया को समर्पित माना गया है। जिसमें मूलतः विज्ञान, इंजीनियरिंग एवं आर्ट के विद्यार्थियों को जोड़ना था। उल्लेखनीय है कि सिग्मा-17 विंध्य क्षेत्र के लिए एक अनूठा प्रयास रहा। टेक्नोलाॅजी एवं सभ्याचार के खूबसूरत सुमेल में काॅमर्स, आर्ट, साइंस, मैनेजमेंट एवं इंजीनियरिंग के दो हजार से अधिक छात्र-छात्राओं दर्ज ने सहभागिता कराई। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा सत्र् 2017-18 में भी मेगा टेक्निकल फेस्ट सिग्मा-18 आयोजित करने की घोषणा की गई।
एकेएस वि.वि. के मंच पर इनकी उपस्थिति रही खास
सिग्मा- 17 के समपापन अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर डाॅ. डी.एन. गौतम (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सतना) डाॅ. प्रदीप श्रीवास्तव (आर्थोपीडियन, जिला चिकित्सालय, सतना),एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कमार सोनी, डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन..ित्रपाठी, इंजी.आर.के. श्रीवास्तव,डाॅ. जी.के. प्रधान ,डाॅ. निलेश राय, के साथ फैकल्टीज जया गुप्ता, विजय प्रकाश चतुर्वेदी, वसुन्धरा नामदेव, प्रतिभा त्रिपाठी, निरु सिंह, रेनू सिंह, मनीष कुशवाहा, राजेश मिश्रा, संतोष कुमार , लवली सिंह गहरवार, साकेत कुमार, मनीष अग्रवाल, डाॅ. ओ.पी. त्रिपाठी, पुनित चन्द्रपुरिया, गौरी रिछारिया, अतुल दीप सोनी ने सहयोग किया।