एकेएस वि.वि. में मेगा टेक्निकल फेस्ट ‘सिग्मा-17’ का भव्य शुभारंभ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1388
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के प्रांगण मेें आज सोमवार को मेगा टेक्निकल फेस्ट ‘सिग्मा-17’ का शुभारंभ थीम सांग एवं फ्लैग होस्टिंग के साथ कुलपति प्रो. पी.के. बनिक के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कुलपति प्रो. बनिक ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए 21वीं सदी के अनुरूप आधुनिक सोच रखने का संदेश दिया और कहा कि वर्तमान युग वैश्वीकरण का युग है, हमारी युवा पीढ़ी वह सशक्त माध्यम है जिसमें भारत वैज्ञानिक शोधों के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान सुरक्षित कर सकता है। उल्लेखनीय है कि सिग्मा-17 टेक्निकल फेस्ट विंध्य क्षेत्र में इस दिशा में एक अनूठा प्रयास है टेक्नोलॉजी एवं सभ्याचार के खूबसूरत सुमेल के इस फेस्ट में काॅमर्स, आर्ट, मैनेजमेंट, साइंस एवं इंजीनियरिग के दो हजार से अधिक विद्यार्थी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं। फेस्ट में 28 प्रतियोगिताएं आयोजित हैं जिसमें 10 फन गेम भी हैं। टेक फेस्ट में स्किल इंडिया की झलक दिखी। छात्रों ने अपने तकनीकी कौशल के जरिए भविष्य की रुपरेखा खींचने और कंप्यूटर महारथ को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम की रूपरेखा कार्यक्रम के आयोजक प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने प्रस्तुत की एवं संचालन इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने किया। विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डीन डाॅ. जी.के. प्रधान एवं कार्यक्रम के सचिव डाॅ. नीलेश राय ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनायें दीं।
ये रहे आकर्षण
टेक्निकल फेस्ट ‘सिग्मा-17’ के पहले दिन विद्यार्थियों की मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता को परखने के लिए स्टूडेंट्स के बीच टेक्नोलॉजी से संबंधित क्विज मुकाबले भी करवाए गए। जिसमें पेट्री आर्ट, कम्प्यूटर में ब्लाइंड कोड, क्वांटाइजेशन क्विज, आक्सन किंग, माॅलीक्यूलर विस्टा, आॅस्फाल्ट 8, बाॅब द विन्डर, थियेटेरियो एवं ग्रैबर में प्रतिभागियों को (सड़क मे कार एवं लोडेड ट्रक को विभिन्न काॅम्प्लीकेटेड पाथ पर रन कराना होता है) परखा गया।
28 फरवरी को पुरस्कार वितरण के साथ होगी डांस परफार्मेंस
फेस्ट के दूसरे दिन विद्यार्थी साइंस रिवाइवल, आई कैंडी, टिलेज, पोस्टर मेनिया, द सेप्रेटर, टेक एग्जीवीशन, डांस्या, बैंड परफार्मेंस एवं अमेजिंग लेजर मेज (प्रतिभागी को इसमें मिशन इंपासिबल स्टाइल में लेजर के जाल से बाहर निकलना होता है) में अपने टैलेंट का हुनर दिखाएंगे। दूसरे दिन विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं नकद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना