एकेएस वि.वि. के इलेक्ट्रिकल विभाग में होगा आॅल इंडिया कांफ्रेंस 17 और 18 अगस्त को है आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1460
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस युनिवर्सिटी सतना के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 17 और 18 अगस्त को आॅल इंडिया कांफ्रेंस का आयोजन एकेएस वि.वि. में किया जायेगा। एमपीसीएसटी द्वारा स्पांसर्ड इस सेमिनार के मुख्य वक्ता डाॅ. एस.पी. दास, प्रोफेसर, आईआईटी कानपुर, डाॅ. आर.के. नेमा, प्रोफेसर, मैनेट भोपाल, इंजीनियर पी.के. उपाध्याय, जनरल मैनेजर, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमि. भोपाल, इंजी. आर.के. सोनी, चीफ मैनेजर, पीजीसीएल, इंजी. आर.एन. सोनी, एडिशनल एसई, एमपी इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, इंजी. मनीष सिंह, वाइस प्रेसीडेंट, प्रिज्म सीमेन्ट, डाॅ. शैकत चक्रवर्ती, एपी आईआईटी कानपुर मुख्य वक्ता होंगे। आॅल इंडिया कांफ्रेंस की आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी इंजी. रमा शुक्ला हैं। इंजी. गौरी रिछारिया, दिवाकर दुबे, आशुतोष दुबे, अच्युत पाण्डेय, के.के. त्रिपाठी, अजय सिंह, रवि नागवंशी, अतुलदीप सोनी, आल इंडिया कांफ्रेंस के मुख्य कार्यक्रमों की देखरेख करेंगे। इंजी. आर.के. श्रीवास्तव और इंजी. डी.सी. शर्मा के मार्गदर्शन में कांफ्रेंस का आयोजन होगा। कार्यक्रम की समस्त जानकारी वि.वि. की वेबसाइट पर और अन्य जानकारी विभाग में कार्यालयीन समय में ली जा सकती हैं।