एकेएस वि.वि. के 16 विद्यार्थी Zest Pharma में विभिन्न पदों पर चयनित Zest Pharma के Campus Drive में चुने गए Product Manager और MR Pharma संकाय के छात्रो के चयन के लिए Campus
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1552
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. सतना के Pharmacy संकाय के विद्यार्थी लब्धप्रतिष्ठित Pharmacy Company Zest Pharma के द्वारा आयोजित Campus में शामिल हुए। Campus Drive में शामिल छात्रों को सर्वप्रथम Company के HR Manager ने Company की समस्त जानकारियाॅ और कार्यस्थलों के साथ उपलब्धियाॅ PPT के माध्यम से प्रदान की। Placement विभाग ने बताया कि Pharma Campus के आयोजन और इसमें चयनित हुए विद्यार्थियों का कार्यस्थल इंदौर म.प्र. होगा। चयनित विद्यार्थियों में अभिषंक सोनी, गौरव अरोरा, आशीष गुप्ता, सचिन सिंह, शरद द्विवेदी, आरती कुशवाहा, प्राची सेन, रीतू सिंह, निहाल कुमार दाहिया, शुभम यादव, शुभम द्विवेदी का चयन Medical Representative पद पर दो लाख बीस हजार Salary पर और Product Manager पद पर 3 लाख पर एनम पर प्रतिमा मिश्रा, नेहा गौतम, अंजना गुप्ता,संतोष कुमार,शुभंगी यादव का चयन किया गया है। इन्हं ढाई लाख पर एनम Salary प्रदान की जाएगी। वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी Agriculture संकाय के समस्त Dean,Director और faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को चयन प्राप्त करने के लिए शुभकामनाऐं दी है।