एकेएस वि.वि. के सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी डिपार्टमेंट द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही ट्रेनिंग का समापन केजेएस सीमेन्ट के 15 टेक्निकल मार्केटिंग आॅफीसियल्स की ट्रेनिंग हुई संम्पन्न
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1475
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी के सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी विभाग द्वारा ड्यूरेबल कांक्रीट मेकिंग प्रेक्टिसेस विषय पर 6 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम 12 फरवरी से 17 फरवरी तक अनवरत चलेा 12 फरवरी शुभारंभ अवसर पर इनोग्रेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर केजेएस सीमेन्ट के एचआर मार्केटिंग हेड पंकज सिन्हा के साथ एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। रजिस्ट्रेशन और इनोग्रेशन के बाद विशेष व्याख्यान इंडियन सीमेन्ट इण्डस्ट्री की वर्तमान वस्तुस्थिति पर प्रो. जी.सी. मिश्रा ने दिया। प्रो. करुणानाथ भट्टाचार्य ने कांस्टीटुएंट एण्ड एप्लीकेशन इन कांक्रीट पर व्याख्यान दिया। लैब में वीरेन्द्र कुमार सिंह और रवि पाण्डेय ने टेस्टिंग आफ सीमेन्ट की फाइननेस और स्टैण्डर्ड कांस्टिटुएन्सी पर प्रैक्टिकल डेमोन्स्ट्रेशन और हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग परफार्म करवाई। 13 फरवरी को प्रो. गणेशचंद्र मिश्रा, सीमेन्ट विभाग के डायरेक्टर ने ग्रेड आॅफ कांक्रीट एण्ड कांक्रीट मिक्स डिजाइन पर सभी प्रतिभागियों को जानकारी दी। टेस्टिंग आॅफ सीमेन्ट में लैब के द्वितीय सत्र में सेटिंग टाइम और सीमेन्ट साउण्डनेस टेस्ट रवि पाण्डेय और पियूष गुप्ता ने परफार्म करवाया। 14 फरवरी को बिल्डिंग मैटेरियल कस्टिमेशन एण्ड क्वालिटी कांस्ट्रक्शन्स के साथ ड्यूरेबिलिटी आॅफ कांक्रीट पर डाॅ. भट्टाचार्य ने व्याख्यान दिया। लैब के तृतीय सेशन में फिजिकल टेस्टिंग आॅफ सीए एण्ड एफए के तहत फ्लैकिनेश एण्ड एलांगेशन ग्रेडिंग आॅफ एफए एण्ड सीए के अतिरिक्त स्लम्प टेस्ट भी बताए गए। 15 फरवरी को ओव्हर व्यू आॅफ द पोर्टलैण्ड सीमेन्ट, मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस, क्लिंकर केमेस्ट्री एण्ड इट्स इम्पैक्ट आॅन सीमेन्ट कांक्रीट और टाइप्स आॅफ सीमेन्ट एण्ड इट्स एप्लीकेशन, क्वालिटी आॅफ सीमेन्ट एण्ड कोडल प्रोविजन्स पर लेक्चर के बाद लैब में डिटर्मिनेशन आॅफ क्ले एण्ड सिल्ट इन वाटर, काम्पेक्शन और कांक्रीट मिक्सिंग पर प्रैक्टिकल हुए। ट्रेनिंग कार्यक्रम के अगले चरण में 16 फरवरी को आठवां व्याख्यान हाइड्रेशन मैकेनिज्म आॅफ पोर्टलैण्ड सीमेन्ट एण्ड स्ट्रैंथ डेव्हलपमेंट और प्रोडक्शन आॅफ पोर्टलैण्ड पोजोलाना सीमेन्ट एण्ड इट्स परफॅार्मेंस इन कांक्रीट पर व्याख्यान के साथ लैब के पांचवें सेशन में कांक्रीट क्यूब मेकिंग टेक्निक और कांप्रेसिव टेस्ट आॅफ सीमेन्ट मोर्टार क्यूब पर प्रैक्टिकल होंगे। कांक्रीट मेकिंग टेक्नोलाॅजी क्वालिटी कंट्रोल ड्यूरिंग कांस्ट्रक्शन के साथ लैब में कांक्रीट क्यूब मेकिंग टेक्निक कांप्रेसिव टेस्ट आॅफ सीमेन्ट मोर्टार क्यूब पर प्रैक्टिकल के बादी अंतिम कड़ी में मार्केटिंग स्ट्रेटेजी आॅफ सीमेन्ट पर विस्तृत जानकारी दी गई। सीमेन्ट क्षेत्र के ग्राहकों को सीमेन्ट उपयोग में भरपूर संतुष्टि हो और अगर वह किसी बात की शिकायत करें तो उसे स्थितिप्रज्ञ होकर सही सल्यूशन दिया जाय, इस पर भी विस्तार से चर्चा हुई। लैब में क्लास टेस्ट आॅर समूह चर्चा के बाद 6 दिनों के कार्यक्रम का प्रतिदिन का मूल्यांकन किया गया। ट्रेनिंग कार्यक्रम में भाग ले रहे प्रतिभागियों ने इस बावत कहा कि कार्यक्रम जानकारीपूर्ण,उद्देश्यपूर्ण और सारगर्भित रहा कार्यक्रम के अंत मे वि.वि. के चेयरमैन ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाऐं दी और उन्हे सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम का संचालन रवि पाण्डेय ने किया।