13-08-14 एकेएसयू और एलिल लाईफ सांइस के बीच एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2315
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के बाॅयोटेक विभाग नोयडा स्थित एलिल लाईफ सांइसेस के साथ मेमोरेन्डम आॅफ आण्डरस्टैडिंग पर सहमत होते हुए एक दूसरे से हाथ मिलायें है। दोनों पक्षों के बीच हुए इस एम.ओ.यू. से एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के विद्यार्थियों के लिए कॅरियर और रिसर्च के नए आयाम खुलेंगे। विद्यार्थी वहां जाकर बाॅयोटेक क्षेत्र में हो रही नवीनतम् रिसर्च पर आधुनिक मशीनों द्वारा माइक्रोअरे टेक्नालाॅजी, रियल टाईम पी.सी.आर. टेक्नालाॅजी, मेटाजिनोमिक्स, स्टेम सेल रिसर्च, बाॅयोइन्फारमेटिक्स पर रिसर्च एवं ट्रेनिंग प्राप्त कर सकेगें। यह कोर्स छात्रों के लिए फ्री कोर्स होगा। एलिल लाईस सांइसेस बाॅयोटेक क्षेत्र में देश का एक अग्रणी रिसर्च एवं टेªनिंग इंस्टीट्यूट है।एकेएस की तरफ से रजिस्ट्रार एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना अनंत कुमार सोनी एवं एलिल लाईफ सांइस की तरफ से डाॅ. मृत्युन्जय सिंह उपस्थिति में एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए गए। भविष्य में एलिल लाइफ साइंस के साथ एम.ओ.यू. फैकल्टीज व विद्यार्थियों के लिए संजीवनी साबित होगी। इस अवसर पर एकेएस कुलाधिपति बी.पी. सोनी, कुलपति डाॅ. अशोक कुमार, डीन प्रीति कुमार, एडवाइजर वी.सी. डाॅ. आर.पी. धाकरे, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं समस्त संकायों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।