13/03/2014 एकेएस यूनिवर्सिटी के छात्र राहुल का सुयश
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2023
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
टेक्निकल फेस्टिवल ट्रिस्ट नई दिल्ली - 2014 में शामिल
सतना। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली में 1 से 5 मार्च तक मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के तत्वाधान में ट्रिस्ट - 2014 कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूरे भारतवर्ष से चुनिंदा युवा एवं उत्साही इंजीनियर्स ने अपने नवीन शोध पत्रों का वाचन किया। जिसके अंतर्गत एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के प्रतिभावान छात्र राहुल यादव ने ‘‘माॅडलिंग एंड आप्टीमाइजेशन आॅफ इलेक्ट्रिकल डायमण्ड ग्राइडिंग आॅफ मेटल मैट्रिक्स कम्पोजिट’’ शीर्षक के अंतर्गत अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बताया कि मेटल मैट्रिक्स कम्पोजिट्स (एम.एम.सी.) पदार्थो की परम्परागत मशीनी तकनीकियों से ग्राइडिंग, मशीनिंग करना अत्यधिक कठिन एवं खर्चीला बताया है। जबकि इलेक्ट्रिकल डिस्चार्ज डायमण्ड ग्राइडिंग ई.डी.डी.जी. एक हाइब्रिड मशीनिंग प्रक्रिया है जिसमें ग्राइडिंग एवं ई.डी.एम. का मिला जुुला स्वरूप प्रयोग किया जाता है। जिसके द्वारा मटेरियल रिमूवल की दर स्पार्किंग एवं ग्राइडिंग दोनों के संयुक्त रूप से होने के कारण उन्नत हो जाती है और साथ ही बेहतर सर्फेस फिनींश के साथ मशीनिंग कास्ट में भी दो से तीन गुने की किफायत हो जाती है। राहुल की इस उपलब्धि पर मैकेनिकल विभाग के डीन इंजी. डाॅ. जी.के. प्रधान, एडमिनिस्ट्रेटर आर. के. श्रीवास्तव विभाग प्रमुख इंजी. पंकज श्रीवास्तव, इंजी. शैलेन्द्र सिंह परिहार के साथ एकेएस विश्वविद्यालय परिवार ने बंधाई दी है।