11-06-2014 एकेएसयू में बाल श्रम निषेध दिवस पर परिचर्चा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2658
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। नेशनल एमपी एज्युकेशनल समिट 2014 में एक्सिलेंट प्राइवेट विश्वविद्यालय, का दर्जा प्राप्त एकेएस यूनिवर्सिटी के एनवायरनमेंट साइंस विभाग द्वारा ‘‘बाल श्रम निषेध दिवस’’ पर ‘‘सामाजिक सुरक्षा का विस्तार, लड़ाकू बाल श्रम-2014’’ थीम पर परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें एनवायरमेंट साइंस के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने परिचर्चा के दौरान बताया कि अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन भले ही जून 1999 से बाल श्रम को खत्म करने के लिये कमर कस चुका हो मगर अब भी करोड़ों बच्चे जीविका चलाने के लिये मजदूरी कर रहे हैं। दुनिया के मुकाबले भारत में सबसे ज्यादा बाल श्रमिक हैं
बाल शोषण पर व्याख्यान
पर्यावरण विभाग के प्राध्यापक नीलाद्री शेखर राय ने बाल शोषण पर चर्चा करते हुए बताया कि जहां बच्चों के साथ हो रहे शोषण में तेजी से कमी आनी चाहिए वहां इसमें तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 2007 में बाल यौन उत्पीणन पर शोध किया था, जिसके अनुसार समाज का हर दूसरा बच्चा बाल यौन उत्पीणन का शिकार है। जिन नन्हे हाथों में कागज और कलम होनी चाहिए वो हाथ बर्तन धोते हुए दिख रहे है।
बाल तस्करी एवं बाल श्रम पर चर्चा
परिचर्चा के अगले दौर में विभाग के प्राध्यापिका सुमन पटैल ने विद्यार्थियों को बाल श्रम पर चर्चा करते हुए बताया कि बाल श्रम पर रोक लगाने से बेराजगारी भी दूर होगी ।छोटी उम्र में ही ऐसे खतरनाक काम में बच्चों को झोंकने के मां बाप के फैसले के पीछे इनकी गरीबी ही मूल कारण होती है। हमें सच्चाई को भी समझना होगा कि गरीबी के कारण बाल श्रम नहीं बढ़ रहा बल्कि बाल श्रम के कारण गरीबी बढ़ रही है। हमें हर बच्चे को शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ाना होगा इससे बाल श्रम की समस्या स्वतः ही दूर हो जायेगी।
परिचर्चा में बाल शोषण और उत्पीडन को रोकने के लिये कानून के समान्तर गरीबी, विस्थापन, पलायन और विघटन से निपटने के प्रयास किये जाने की जरूरत के साथ ही जो प्रावधान लागू हैं उन्हें क्रियान्वित करने वाली एजेंसियों के सक्रिय और धनराशि के सही इस्तेमाल करने की जरूरत है। परिचर्चा में समस्त विभागों के फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
‘‘सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट इन मिनरल एण्ड अर्थ रिसोर्सेस’’ विषय पर सेमिनार
‘‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में है आयोजन’’
सतना।एकेएस प्रबंधन ने सेमिनार के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस यूनिवर्सिटी के माइनिंग विभाग द्वारा ‘‘सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट इन मिनरल एण्ड अर्थ रिसोर्सेस’’ विषय पर सेमिनार आयोजित किया जाना तय हुआ है। सेमिनाॅर‘‘इंडियन ब्यूरो आॅफ माइन्स’’ के द्वारा प्रायोजित है। इस सेमिनार की थीम ‘‘जियोलाॅजी, मिनरल रिसोर्सेस, एग्रीकल्चर इनोवशन, न्यू टेक्नालाॅजी और एनर्जी कन्जर्वेशन’’ है। सेमिनार में माइनिंग क्षेत्र के मुद्दों और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जायेगीं यह मेगा सेमिनार 21 एवं 22 जून को रखा जायेगा। कार्यक्रम स्थल इंडिया इंटरनेशलन सेंटर, मैक्समूलर रोड, नियर खान मार्केट , न्यू दिल्ली है। सेमिनार में इंडियन माइनिंग इंजीनियरिंग के पुरस्कार प्राप्तकर्ता विशेषज्ञ शिरकत करेंगे।