एकेएस वि.वि. में आयोजित हुई म.प्र. को जानो प्रतियोगिता 108 स्कूलों के विद्यार्थी और शिक्षक हुए शामिल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1546
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. के केन्द्रीय सभागार में मध्यप्रदेश को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। म.प्र. स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में प्रदेश के सभी 51 जिलों में चल रहे कार्यक्रम की कड़ी में यह आयोजन किया जा रहा है। ‘बस थोड़े से सवाल जवाब फिर देखो एमपी लाजवाब’ की थीम पर एकेएस वि.वि. सतना में आयोजित की गई प्रतिस्पर्धा में विद्यार्थियों ने उत्साह से हिस्सा लिया जिसमें टूरिज्म एमपी, क्विज कम्पटीशन 2018, द हार्ट आॅफ इंक्रेडेबल इंडिया के तहत आयोजन में 31 जुलाई 2018 में म.प्र. टूरिज्म बोर्ड, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कोआर्डिनेटर की महत्वपूर्ण भूमिका के बीच आयोजित की गई। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में जिले की 147 में से 107 स्कूलों ने प्रति स्कूल तीन विद्यार्थियों के साथ सहभागिता दर्ज कराई। उल्लेखनीय है कि लगातार तृतीय वर्ष आयोजित हुई म.प्र. को जानो प्रतियोगिता में 150 से ज्यादा शिक्षकों ने भी सक्रिय सहयोग किया। कार्यक्रम में लिखित परीक्षा का आयोजन 10 बजे से 12 बजे तक और मल्टीमीडिया क्वेश्चनायर के दौरान टाप 6 टीमों के बीच रोचक और शानदार मुकाबला हुआ जिसमें सभी टीमों ने एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए म.प्र. से सम्बन्धित जानकारियों पर उत्तर दिया। केबीसी की शैली में सवाल जवाब जयनारायण पाण्डेय, सोहावल हायर सेकेण्डरी में कार्यरत व्याख्याता फिजिक्स ने किया। उल्लेखनीय है कि विजेता तीन टाप टीमेा का अगला मुकाबला भोपाल में आयोजित होने वाले मेगा क्विज कंपीटीशन के म.प्र. को जानो क्विज प्रतियोगिता के अगले चरण के लिये किया जायेगा। इस बात की जानकारी कार्यक्रम के आयोजकों ने दी है।