10-06-2014
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2184
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना ने बदलते दौर की जरूरत एवं विद्यार्थियों की रुचि एवं रूझान को ध्यान में रखते हुए जो नए कोर्सेस लांच किये हैं।उनमें एम.टेक. एप्लायड जिओलाॅजी और बी.एस.डब्ल्यू (बैंचलर आॅफ सोशल वर्क) कोर्स महत्वपूर्ण है।
एम.टेक. एप्लायड जिओलाॅजी कोर्स की अवधि 2 वर्ष है जबकि इंटीग्रेटेड कोर्स 5 वर्ष का है। सांइस में 12वीं पास विद्यार्थी एम.टेक. एप्लायड जिओलाॅजी मंे प्रवेश प्राप्त कर सकते है। गौरतलब है कि भविष्य में माइनिंग एवं खनिज उद्योग विकास के नए प्रतिमान स्थापित करेगे। भारत में खनिज एवं कोयला संसाधन प्रर्याप्त है। लेकिन वैश्विक प्रतिस्पर्धा न होने की वज़ह से भविष्य में एप्लायड जिओलाॅजी की उपयोगिता बढ़नी तय है। ये इंजीनियर्स खनिज कोयला और तैल उद्योग में कार्य कर सकेंगे। भारतीय सीमाओ ंके आलावा अफ्रीका और खाड़ी देशों में एम.टेक. किए इंजीनियर्स की विशेष मां है। कोर्स में लेटरल इन्ट्री बी.एस.सी. भू-विज्ञान भी उपलब्ध है। इस कोर्स की मुख्य विशेषता होगी देश-विदेश के जाने-माने विषय विशेषज्ञों द्वारा अध्यापन एवं स्पेस्फिक प्रैक्टिकल्स।
बी.एस.डब्ल्यू (बैंचलर आॅफ सोशल वर्क) की अवधि 3 वर्ष है। इसमें 12वीं पास कर चुके ऐसे छात्र-छा़त्राऐं प्रवेश ले सकते है जिन्हें समाज कार्य विषय में रुचि है तथा जिन्होंने समाज की सेवा करने का संकल्प कर रखा है। गतवर्ष से एकेएस यूनिवर्सिटी,सतना में एम.एस.डब्ल्यू (मास्टर आॅफ सोशल वर्क) सफलता पूर्वक संचालित हो रहा है। समाजकार्य में पाठ्यक्रम पूर्ण करने के पाश्चात् छात्र समाज के प्रत्येक क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, औद्योगिक संस्थान, बैंक इत्यादि में कॅरियर बना सकते है। छात्र स्वारोजगार एवं शासकीय संस्थानों में भी अपनी रुचि के अनुसार भी कॅरियर चुन सकते है।
इन कोर्सेस बारे में विस्तार से जानकारी एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना की वेबसाइट से ली जा सकती है या कार्यालयीन समय पर एकेएस विश्वविद्याल, शेरंगज एवं राजीव गांधी काॅलेज बस स्टैण्ड, माखनलाल चतुर्वेदी से सम्बद्ध राजीव गांधी कम्प्यूटर काॅलेज से प्राप्त की जा सकती है।
.............................................................
एकेएस यूनिवर्सिटी में एनएसएस द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर होंगे कार्यक्रम
सतना। नेशनल एम.पी. एज्युकेशनल समिट 2014 में एक्सीलेन्ट प्राइवेट वि.वि. का दर्जा प्राप्त एकेएस यूनिवर्सिटी के एनवायरमेंट साइंस विभाग द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर ‘‘माताओं को बचाने के लिये सुरक्षित रक्त 2014’’ थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें भारत में रक्तदान, रक्तदान को लेकर भ्रांतियां एवं रक्तदान की प्रमुख बातों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। इस बात की जानकारी देते हुए एनवायरमेंट साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने बताया कि स्वैच्छिक और सुरक्षित रक्तदान, मातृ मृत्यु दर रोकने जैसे संवेदनशील विषयों की विस्तृत व्याख्या की जायेगी जिसमें एकेएस विश्वविद्यालय के सभी विभागों के फैकल्टीज उपस्थित रहेंगे।