09-08-14 एकेएसयू मे महिन्द्रा फाइनेंस द्वारा हुआ पौधरोपण हरितिमा में जुड़े महिन्द्रा के पांच सौ पौधे
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2258
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के एक सौ दो एकड़ से ज़्यादा मे फैले विशाल हरे भरे खूबसूरत प्रांगण में महिन्द्रा फाइनेंस कम्पनी द्वारा लगातार तीसरे वर्ष पौधरोपण किया गया। शनिवार को एकेएसयू के परिसर में सुबह दस बजे चांसलर बी.पी सोनी के साथ महिन्द्रा फाइनेंस के विपिन तिवारी (रीजनल मैनेजर आॅपरेशन ) ने अशोक,अमलताश, पीपल, बड़ एवं कदम की कलमों का पौधरोपण किया। पौधरोपण महिन्द्रा फाइनेंस कम्पनी के दीप तिवारी (रीजनल रिकवरी हेड) के अथक प्रयासों से संम्पन्न हुआ।
पौधरोपण के बाद हुआ सभागार मंे कार्यक्रम
तत्पश्चात् यूनिवर्सिटी, के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एकेएसयू के चांसलर बी.पी सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सबको जागरुक होकर वृक्षों का क्षय रोकना होगा ,अधिक से अधिक पौधरोपण करना होगा। पौधों को उचित महत्व देने से हमें प्रकृति के साथ रहने का आनंद प्राप्त होता है। कार्यक्रम मे विपिन तिवारी एवं बाॅयोटेक डीन डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो. आर.एन. त्रिपाठी डीन बेसिक साइंस ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला एवं महिन्द्रा फाइनेंस कंपनी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से चांसलर बी.पी सोनी, डायरेक्टर अमित सोनी, डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, टी एण्ड पी एम.के. पाण्डेय ,एडमिन आॅफीसर ब्रजेन्द्र सोनी ,सूर्यप्रकाश गुप्ता के साथ महिन्द्रा फाइनेंस कम्पनी की टीम उपस्थित रही।