08-06-2014 एकेएसयू में ‘‘वल्र्ड ओश्यन डे‘‘ पर संगोष्ठी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1979
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
नेशनल एम.पी. टेक्निकल एक्सीलेंस एज्यूकेशन समिट एंड एवार्ड-2014 में एक्सीलेंस’’प्राप्त विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना में पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा “वल्र्ड ओश्यन डे” पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र तिवारी, निलाद्री शेखर राय एवं प्राध्यापिका सुमन पटेल ने “वल्र्ड ओश्यन डे” के बारे में विस्तृत ज्ञानवर्धक जानकारियां विद्यार्थियों के साथ साझा की। डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने बताया कि विश्व में समुद्र की महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस दिवस की शुरुआत वर्ष 1992 में की गई थी। एवं सन् 2000 में संयुक्त राष्ट्र ने इसे अधिकारिक तौर पर मान्यता दी। तब से यह दिवस प्रतिवर्ष 8 जून को मनाया जाता है। यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी के समक्ष महासागरों की वजह से आने वाली चुनेोतियों के बारें में जागरूकता फैलाने का अवसर प्रदान करता है। जिससे महासागर के महत्व और उससे सम्बन्धित विषयों जैसे खाद्य सुरक्षा,जैव विविधता, परिस्थितिक संतुलन, ग्लोबल वार्मिग आदि की ओर राजनीतिक एवं सामाजिक ध्यान आकर्षित कराना है। संगोष्ठी मे सभी संकाय के विद्यार्थी उपस्थ्ति रहे।
वल्र्ड ओश्यन डे के उद्देश्य पर चर्चा
“वल्र्ड ओश्यन डे” पर चर्चा करते हुए प्राध्यापिका सुमन पटेल ने कहा कि हम समुद्र को एक डस्टबिन की तरह उपयोग कर रहे है। जबकि यह गलत एवं अनैतिक है। समुद्र हमारे लिए है और यह हमें क्या देता है। यह जानना बहुत ही आवश्यक है।
समुद्र से जुडे़ रोचक तथ्योें की जानकारी दी गई
“वल्र्ड ओश्यन डे” पर चर्चा करते हुए निलाद्री शेखर राय ने समुद्र का टाइटल ऊर्जा के रूप में उपयोग कर वातावरण प्रदूषण के स्तर को कम करने की बात कही। साथ ही समुद्र से मिलने वाली औषधियों से सम्बन्धित जानकारी दी। इस परिचर्चा में छात्र-छात्राओं ने समुद्री प्रदूषण, समुद्री जलवायु एवं महासागर परियोजना पर ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त की।
एकेएसयू के फार्मेसी विभाग में मेगा कैम्पस ड्राइव 9 को
सतना,एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के राजीव गांधी के फार्मेसी विभाग में मेगा कैम्पस ड्राइव 9 जून को आयोजित होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए फार्मेसी विभाग के प्राचार्य, सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि फार्मास्यिूटिकल्स इंडस्ट्री की जानीमानी फार्मा कम्पनी एकलव्य फार्मा ,एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के 150 विद्यार्थियों मे से सेलक्शन करेगी । कैम्पस तीन चरणों मे 9 बजे से 5 बजे तक संम्पन्न होगा एकेएस के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने वर्तमान एवं पुराने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या मे कैम्पस ड्राइव मे भाग लेने की सलाह दी है । कैम्पस ड्राइव की अधिक जानकारी एकेएस फार्मेसी विभाग से कार्यालयीन समय मे प्राप्त की जा सकती है।