7 एवं 8 मार्च, 2014 को राजस्थान में है आयोजन
‘‘माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया, राजस्थान’’ चैप्टर के दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनाॅर में वरूण शंकर गुप्ता फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालाॅजी ने शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी.एस. मारू, डायरेक्टर, डिपार्टमेंट आॅफ माइन्स एंड जियोलाॅजी, राजस्थान सरकार मौजूद रहे। दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 7 मार्च को ‘‘प्राॅब्लम आॅफ माइनिंग इंडस्ट्री एंड टेक्नोलाॅजिकल एडवांस मेंट’’ विषय पर उपस्थित वक्ताओं ने समस्याऐं और समाधान पर चर्चा की। गौरतलब है कि एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना में चल रहे माइनिंग एवं सीमेंट टेक्नालाॅजी के उन्नत तकनीकों एवं विषयगत जानकारी अपग्रेड रखने एवं विद्यार्थियों में नवीन ज्ञान को ‘‘आॅन हैण्डस प्रैक्टिकल्स’’ के माध्यम से देने बावत् इस तरह के राष्ट्रीय सेमिनाॅर में प्रोफेसर्स शिरकत करते है जिससे विद्यार्थी लाभान्वित होते है। राष्ट्रीय सेमिनाॅर के दो दिवसीय शेड्यूल मेें वरूण शंकर ‘‘टेक्निकल पेपर’’ भी प्रेजेन्ट करेंगे। जो कि ‘‘माइनिंग की समस्याओं, टेक्निकल एडवांसमेंट, ब्लास्टिंग, सस्टेनेबल डेव्लपमेंट, माॅडलिंग, इनवार्यमेन्ट सेफ्टी और सोशल पहलू’’ शामिल है। एकेएस के इसी वैश्विक रूख का परिणाम है कि कोर्स के दौरान ही माइनिंग एवं अन्य विभागों में कैम्पस एवं अन्य गतिविधियाँ निरंतर हो रही है और कई कंपनियां इसी शैक्षणिक विविधता की वजह से एकेएस की तरफ उत्कृष्ट मैन पाॅवर के लिए लगातार सम्पर्क बनाए हुए है जिसका विद्यार्थियों को लाभ मिलना तय है। 8 मार्च को माइनिंग की समस्या पर 40 एब्स्ट्रेक्ट प्रस्तुत किए जाएंेगे।