04-08-14 एकेएसयू को मिला ‘‘इंटरनेशनल अचीवर्स एवार्ड इन एज्यूकेशनल एक्सीलेंस-2014‘‘
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2316
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना को प्रतिष्ठापूर्ण ‘‘एशिया इंटरनेशनल अचीवर्स एवार्ड इन एज्यूकेशलन एक्सीलेंस’’ पुरस्कार 2014 से नवाजा गया । यह इंटरनेशनल सेमिनार काठमान्डू नेपाल में 02 अगस्त, 2014 को आयोजित हुआ । एकेएस यूनिवर्सिटी के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी को नेपाल के उद्योग मंत्री कर्ण बहादुर थापा द्वारा गरिमामय समारोह मे सम्मान प्रदान किया गया। सेमिनार ‘‘इकोनाॅमिक ग्रोथ सोसायटी आॅफ इंडिया’’ द्वारा आयोजित हुआ । एकेएसयू के शैक्षणिक एक्सीलेंस के महत्वपूर्ण क्षे़त्र हैं स्टूडेन्ट में सेल्फ मैनेजमेंट, इमपावर्नमेंट, जिम्मेदारी व शिक्षा की उन्नत प्रणाली से अवगत होना इन्हीं महत्वपूर्ण गुणो के विकास के साथ एकेएस में शिक्षा व संस्कारों की सीख दी जाती है जिससे विद्यार्थियों का मानसिक व शैक्षणिक विकास होता है।
नेपाल के उपराष्ट्रपति ने दिया इंडो नेपाल सद्भावना एवार्ड-2014
एकेएस मे नेपाल के साथ देश के 16 राज्यों केन्द्र शासित प्रदेशों एवं म.प्र. के 39 जिलों के विद्यार्थी अध्ययनरत है ‘‘राष्ट्र एक है और हम सब एक है‘‘ं कि तर्ज पर एकेएसयू मे सोशल हार्मनी व ब्रदरहुड की अनोखी मिसाल देखने को मिलती है और इसी विशिष्टता के मद्देनजर एकेएस के चेयरमेन अनंत सोनी को इंडो नेपाल सद्भावना एवार्ड-2014 से नेपाल के उपराष्ट्रपति परमानन्द झा द्वारा उपराष्ट्रपति निवास में सम्मानित किया गया
ये गणमान्य अतिथि रहे उपस्थित
एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना को ‘‘एशिया इंटरनेशनल अचीवर्स एवार्ड इन एज्यूकेशलन एक्सीलेंस एवार्ड-2014’’ नेपाल के उद्योग मंत्री कर्ण बहादुर थापा द्वारा प्रदान किया गया। एवार्ड प्राप्त करने की होड़ में देश के और नामी गिरामी संस्थान रहे लेकिन ज्यूरी मैम्बर्स द्वारा एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के एज्यूकेशनल एक्सीलेंस पर मुहर लगाई गई। यूनवर्सिटी, द्वारा विगत वर्षो में शिक्षा जगत मे किये गए अंतरराष्ट्रीय उन्नतिशील मानको के आधार पर शिक्षा के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर जनरल सेक्रेटरी सीपीएन-एमएल नेपाल सी.पी मैनाली, पूर्व सी.बी.आई. डाॅयरेक्टर (फोरेसिंक) मि. वी0एन0 सहगल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। वि.वि. प्रबंधन को शैक्षणिक उन्नति के उच्चतम प्रतिमानो की शैली की वजह से चहुॅओर प्रशंसा मिल रही है क्योंकि वि.वि. की शैक्षणिक प्रणाली में नवीनता के साथ प्राचीन विशिष्टताओं का अनूठा समावेश है जिसमें आध्यात्म की शिक्षा शामिल है।
2014 की यह रही चैथी बड़ी उपलब्धि इसके पूर्व एकेएस विश्वविद्यालय को 27 मई को ‘‘एक्सीलेंट प्राइवेट यूनिवर्सिटी एवार्ड इन म0प्र0-2014’’ एवं 19 जुलाई को ‘‘बेस्ट यूनिवर्सिटी इन आई इन्फ्रास्ट्रक्चर-2014’’ के साथ ‘‘एशिया इंटरनेशनल अचीवर्स एवार्ड इन एज्यूकेशलन एक्सीलेंस’’ और चैथा महत्वपूर्ण एवार्ड ‘‘इंडो नेपाल सद्भावना एवार्ड-2014’’ रहा। इसी के साथ विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न संकायों में नेपाल के विद्यार्थी भी अध्ययनरत है। इंटरनेशनल क्षितिज पर अपनी उत्कृष्टता दर्ज करा रहे एकेएस यूनिवर्सिटी के वैश्विक परिदृश्य में शैक्षणिक उन्नति का प्रतिफल नेपाल के वृहद कार्यक्रम के दौरान मिला यह एवार्ड है। एकेएस के कुलाधिपति ने वि.वि. की उपलब्धि पर सभी की लगन एवं मेहनत की तहेदिल से तारीफ की व सभी को बधाइयाॅ दी है।