‘‘नाॅट वियाॅन्ड अस‘‘ एकेएसयू मे कार्यक्रम वल्र्ड कैन्सर डे 04 फरवरी पर व्याख्यान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2022
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
बुधवार को एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग द्वारा ‘‘वल्र्ड कैन्सर डे‘‘ चार फरवरी को 2015 की थीम ‘‘नाॅट वियाॅन्ड अस‘‘ पर विद्यार्थियों को कैंसर से संबंधित जानकारियाॅ कारण, बचाव व निवारण पर चर्चा की गई। कैन्सर दिवस के मौके पर वि.वि. के फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि इस दिशा मे इंडिविजुअल्स को राइट टू हेल्थ के बारे मे एज्यूकेट करना अहम है। हमारी कम्यूनिटीज को हेल्दी लिविंग के लिए पे्ररित करना जरुरी है।उन्होने बताया कि गुटखा,तम्बाकू,एल्कोहल का सेवन अत्यधिक होने से भी समस्या बढी है।उन्होने एचपीवी एवं एचवीभी वायरस पर भी जानकारियाॅ शेयर कीं।इस मौके पर फार्मेसी विभाग के फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
एकेएस वि.वि. की कक्षाऐं प्रारंभ - रिज्ल्टस जल्द
वि.वि.के परीक्षा नियंत्रक शेखर मिश्रा ने बताया कि एकेएस के दिसम्बर-जनवरी2014- 2015 सेमेस्टर परीक्षा परिणाम ंसंभवतः शुक्रवार से घेाषित होने प्रारंभ हो जाऐंगें। समय पर परीक्षा समय पर परिणाम के अनुरुप रिजल्टस भी शुक्रवार से क्रमानुसार आने हैं। विद्यार्थी परीक्षा परिणाम वि.िव की वेब साइट पर देख सकते है। इसी कडी मे वि.वि. की कक्षाऐं भी प्रारंभ हो चुकी है । इनमें बी.एड.,बी.टेक.,फार्मेसी,बी.काॅम,सी.एस.पी.,सीएसपी,मैनेजमेंट इत्यादि की कक्षाऐं शामिल हैं। विस्तार से जानकारी वि.वि. के शेरगंज परिसर से कार्यालयीन समय पर ली जा सकती है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना