03/07/2014 एकेएसयू फैकल्टी नीलेश राय को अमेरिका से मिला आमंत्रण
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2132
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सिंगापुर में रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी के फिजिक्स फैकल्टी डाॅ. नीलेश राय को 15 जून 2015 में “की-स्टोन कोलोराडो ”अमेरिका मे होने वाली कांफ्रेंस में आमंत्रित किया गया है, यह आमंत्रण एशिया की नंबर 1 रैंक यूनिवर्सिटी नेशनल यूनिवर्सिटी सिंगापुर में 14वीं कांफ्रेंस “आॅन साॅलिड स्टेट आॅयनिक्स” में जो कि 22 से 30 जून तक सिंगापुर में आयोजिर्त में मिला है। एकेएस यूनिवर्सिटी न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने कदम बढ़ा रही है। अंतरराष्ट्रीय टाई-अप करने के बाद यूनिवर्सिटी अब अपने फैकल्टीज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार कर रही है जिससे इसका सीधा फायदा विश्वविद्यालय के छात्रों को मिल सकेगा। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग में पदस्थ फैक्ल्टी नीलेश राय अपने रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन हेतु पिछले वर्ष जापान गए थे। उनके प्रदर्शन को देखते हुए “इंटरनेशनल सोसायटी आॅफ साॅलिड स्टेट आॅयनिक्स” द्वारा उन्हें आमंत्रित किया गया। सिंगापुर यूनिवर्सिटी के फैकल्टीज आॅफ इंजीनियरिंग में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय प्रेस कांफ्रेंस में राय न दो रिसर्च पेपर प्रस्तुत किये जो कि ‘‘एक्सपेरिमेंटल स्टडीज आॅन ब्लैंड बेस पोलिमर जेल इलेक्ट्रो लाइट कन्टेनिंग नैनो फिलर’’ पर आधारित है। इन पेपर्स को वल्र्ड साइंटिफिक प्रकाशक द्वारा प्रकाशित भी किया गया है। कांफ्रेंस में लगभग 40 देशों के उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों के लगभग 300 रिसर्च पेपर्स प्रजेंट किये गये। जिसमें नीलेश राय का प्रजेंटेशन काफी सराहनीय रहा। कांफ्रेंस में नैनो टेक्नालाॅजी के अनुप्रयोगों पर विचार विमर्श प्रस्तुत किये गये। राय के अनुसार नैनो टेक्नालाॅजी एक इंटरडिस्पेलनरी ब्रांच है जिसकी सभी विद्यार्थियों को बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
एकेएसयू के विद्यार्थी जाऐंगे 28 दिवसीय प्रशिक्षण में
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना विद्यार्थियों के विकास के प्रति प्रतिबद्ध रहते हुए समय-समय पर विद्यर्थियों के लिये सेमिनार, वर्कशाप, गेस्ट लेक्चर और विजिट के माध्यम से विषय का समुचित ज्ञान कराती है। इसी परिपेक्ष्य में एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी “साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमि.” कार्यालय बिलासपुर में अवकाश के दौरान बिना भुगतान के अध्ययन बावत जा रहे हैं। विद्याथिर्या का प्रशिक्षण 28 दिवसीय है। विद्यार्थी कोरबा, छत्तीसगढ़ में प्रेक्टिकल ट्रेनिंग करेंगे। इनमें ये विद्यार्थी शामिल हैं - तुलसी राठौर, रवि कुमार पटेल, भूपेन्द्र पटेल, वीरेन्द्र पटेल, अग्रज सिंह सेंगर, राजकुमार गुप्ता, राजीव सिंह परिहार, प्रकाश तिवारी इत्यादि हैं। इस बात की जानकारी देते हुए एकेएसयू के माइनिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने बताया कि विद्यार्थी “एसईसीएल की खदान एवं इकाइयों .” मे कार्य करेंगे।और विषय का समुचित ज्ञान प्राप्त करेगें जो उनके कैरियर के लिये काफी अहम् साबित होगा।