02/07/2014 नैनो टेक्नोलाॅजी पर किया पेपर प्रेजेन्ट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1978
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग में पदस्थ फैकल्टी नीलेश राय अपने रिसर्च पेपर प्रेजेन्टेशन हेतु विश्व की टाप टेन यूनिवर्सिटीज में से एक नेशनल यूनिवर्सिटी आॅफ सिंगापुर में 22 जून से 28 जून तक चली 14वीं अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेस आॅन साॅलिड स्टेट आॅयनिक्स में शामिल हुए । यहां राय ने 28 जून को नैनो इंजीनियरिंग फिजिक्स पर पेपर प्रेजेन्ट किया । उनके नैनो टेक्नोलाॅजी के पेपर प्रेजेन्टेशन पर उपस्थित विद्यवानों ने काफी सराहा विश्वविद्यालय परिवार ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी हैं।
एकेएसयू के बी.काॅम आॅनर्स सीएसपी के विद्यार्थियों की ट्रेनिंग प्रारंभ
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना बी.काॅम आॅनर्स सीएसपी के छात्रों की नागपुर के चोटवानी एसोसिएट्स में बैंकिग आॅडिट ट्रेनिंग प्रारंभ हुई। ट्रेनिंग में पहले दिन सीए संदीप चोटवानी एवं अमन सुखेजा ने विद्यार्थियों को बैंक में होने वाले प्रारंभिक कार्यों की जानकारी दी जिससे विद्यार्थी आगे आने वाले बैंकिग कार्यों को आसानी से समझ सकेंगे। बी.काॅम आॅनर्स सीएसपी के प्रो. विपुल शर्मा ने बताया कि बैंक की आॅडिट ट्रेनिंग के बाद विद्यार्थियों को अपने कॅरियर में बेहतर प्रयास करने के अवसर मिलेंगे।