02-06-2014 एकेएसयू के एमबीए के छात्र इंटर्नषिप पर
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2025
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विभिन्न कंपनियों मे हो रहे दक्ष
‘‘लर्निग व्हाइल डूइंग‘‘ की तर्ज पर एकेएस वि.वि. के छात्र विंध्य क्षेत्र के साथ-साथ कई नामी गिरामी कंपनियों मे मेजर प्रोजेक्ट हेतु इंटर्नषिप ले रहे हैं जिससे विद्यार्थी विशय दक्षता के साथ ही कंपनियो की कार्यप्रणाली से भी वाकिफ हो रहे हैं इन कंपनियों में जेपी सीमेंन्ट रीवा, सतना सीमेंन्ट, कैपिटल बूस्टर, इंदौर, इलाहाबाद बैंक, प्रिज्म सीमेंन्ट इत्यादि के नाम षामिल हैं एकेएसयू के विद्यार्थी एमबीए फोर्थ सेमेस्टर के है जो मेजर प्रोजेक्ट हेतु वहाॅ गए हुए हैं उनमे एच.आर., आई.टी. ,मार्केटिंग एवं बैंकिंग प्रमुख है मैजेनमेंट के विभागाध्यक्ष डाॅ. कौषिक मुखर्जी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी कार्य मे पारंगत हो रहे हैं । एकेएस के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को भविष्य की षुभकामनाऐं दी हैं ।