
Uncategorized
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 0 posts in this category
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम स्वीप प्लान के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं फैकल्टीज को निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर महिला बाल विकास से मंजूषा शर्मा, सुमन निगम, इं. आर.के. दयापुरिया एवं एकेएसयू के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, सूर्यप्रकाश गुप्ता, प्रभाकर तिवारी, सी.पी. सिंह, प्रदीप त्रिपाठी उपस्थित रहे।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में बाल दिवस के अवसर पर फार्मसी एवं बी.एड. विभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्यप्रकाश गुप्ता ने विद्यार्थियों को चाचा नेहरू के जीवन वृत्त पर विस्तृत जानकारियां दीं। वहीं बी.एड. विभाग में विभागाध्यक्ष आर.एस. मिश्रा ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग से सी.पी. सिंह, प्रियंका गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
सतना। नोर्डिया साइंटिफिक प्राइज एकेएस के एडवाइजर टू वाइस चांसलर प्रो. उदय कुमार को नोर्डिया साइंटिफिक अवार्ड से नवाजा गया है। इस बारे में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि वर्तमान में प्रो. उदय कुमार लोलिया यूनिवर्सिटी आॅफ टेक्नालाॅजी स्वीडन में कार्यरत हैं और एकेएसयू में विजिटिंग प्रोफेसर हैं।
सतना।एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के बायोटेक विभाग में विद्यार्थियों द्वारा किए गए आयोजन मे यादगार फ्रेसर्स पार्टी सेलिब्रेट की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से हुआ तत्पश्चात सीनियर एवं जूनियर्स विद्यार्थियों के साथ फ्रेसर्स पार्टी की सेलीब्रेशन संम्पन्न हुआ।
ये रहे उपस्थित
बायोटेक विभाग की फ्रेसर्स पार्टी कार्यक्रम के नगमों का आगाज , तुम आए तो आया मुझे याद गली में आज चाॅद निकला से हुआ जो देर तक चलता रहा कार्यक्रम मे प्रो. आर.पी.एस धाकरे, प्रो. निगम, प्रो. आर.एन त्रिपाठी डीन एजी डाॅ. क.े आर. मौर्य ,इंजी आर. के. श्रीवास्तव,, प्रो. टेकचंदानी, प्रो कमलेश चैरे, प्रो. कीर्ति समदरिया, डाॅ. दीपक मिश्रा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।