
Uncategorized
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 0 posts in this category
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में एचसीएल टेक्नालाॅजी नोएडा द्वारा ओपन मेगा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें एकेएस यूनिवर्सिटी, राजीव गांधी कम्प्यूटर काॅलेज एवं सतना शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के बीसीए, एमसीए, बीएससी आईटी, बी.टेक आईटी/सीएस के 100 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कम्पनी के अधिकारियों ने 45 विद्यार्थियों को रिटेन टेस्ट के आधार पर ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के लिये चयनित किया।इस बात की जानकारी एमके पाण्डेय टी एण्ड पी ने दी है।
एकेएसयू फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में इंटरप्रिन्योरशिप स्किल डेवलपमेंट सेल एवं कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट द्वारा तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन फैकल्टीज को माइक्रोसाफ्ट आॅफिस वर्ड में डाक्यूमेंट क्रिएट करना, सेव करना, एडिट करना जैसे बेसिक प्रेक्टिकल्स परफार्म करवाये गये।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में आयोजित मेगा कैम्पस ड्राइव आयोजित किया गया। सुपर ग्रुप आॅफ इण्डस्ट्री अहमदाबाद के कैम्पस ड्राइव में एकेएस यूनिवर्सिटी एवं आरजी आई सतना के एमबीए, बीबीए, बीसीए, बीएससी आईटी,, के 45 विद्यार्थियों भाग लिया। 9 विद्यार्थियों का इंटरव्यू के आधार पर चयन किया।
इस बात की जानकारी देते हुए टेªनिग एवं प्लेसमेट आॅफीसर एम.के.पाण्डेय ने बताया कि विद्यार्थियों की स्किल मैपिंग शानदार रही। चयनित विद्यार्थियों को असिस्टेंट एच आर मैनेजर एवं साॅफटवेयर डेवलपर के पद पर रिक्रूट किया जायेगा। वि.वि. प्रबंधन ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कल्पना की है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
सतना। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से संबद्ध राजीव गांधी कम्प्यूटर कालेज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न विभागों के बीच एथेलटिक्स की सभी विधाएं संपन्न कराई गई। इस अवसर पर राजीव गांधी कम्प्यूटर कालेज के डायरेक्टर अपूर्व सोनी, फैकल्टी रूपेश जैसवाल ,लोकेन्द्र गौर, विवेक अग्रवाल, चन्द्रशेखर गौतम, लाल जी पाठक, श्रुती गर्ग,नीरजा,रश्मी जैन,रश्मी पाण्डे, श, एवं अभय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
सतना। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से संबद्ध राजीव गांधी कम्प्यूटर कालेज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न विभागों के बीच एथेलटिक्स की सभी विधाएं संपन्न कराई गई। इस अवसर पर राजीव गांधी कम्प्यूटर कालेज के डायरेक्टर अपूर्व सोनी, फैकल्टी रूपेश जैसवाल ,लोकेन्द्र गौर, विवेक अग्रवाल, चन्द्रशेखर गौतम, लाल जी पाठक, श्रुती गर्ग,नीरजा,रश्मी जैन,रश्मी पाण्डे, श्, एवं अभय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी केें कम्पयूटर साइंस विभाग एवं सेंटर फार इन्टरप्रिन्योरशिप एण्ड स्किल डेवलपमेंट सेल एवं आई.आई.टी मुम्बई के संयुक्त तत्वावधान मे 22 एवं 23 जनवरी को ”क्लाउड कम्पयूटिंग“ पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा । कार्यशाला मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों मे से चयनित प्रतिभागी आई.आई.टी मुम्बई मे आयोजित होने नेशनल नेटवर्क सेक्योरिटी चैम्पियनशिप-2015 प्रतियोगिता मे भाग लेगें। प्रतियोगिता की रकम 1 लाख रु. है।जो विजेता को मिलेंगें।
एकेएसयू फैकल्टी की इंटरनेशनल कांफ्रेस मं सहभागिता
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट विभाग के फैकल्टी प्रो. रि˜ी बख्शी एवं कामर्स विभाग के फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा ने सेन्ट एलाॅयसिस आटोनाॅमस कालेज जबलपुर में आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेस में कमशः “इफेक्ट आफ सोशल फिजियोलाॅजी आफ इंडिविजुअल बिहेवियर “ एवं “ग्लोबलाइजेशन प्राइवेटाइजेशन एक्ट रिपेंट इफेक्ट इन इंडियन एग्रीकल्चर इकोनाॅमी “ विषय पर पेपर प्रेजेंट किया।