
Uncategorized
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 0 posts in this category
एकेएस वि.वि. की परीक्षा प्रणाली का अहम अंग है समय पर पठन पाठन और समय पर परीक्षा परिणाम।इसी कडी में एकेएस वि.वि का बैचलर आॅफ एज्यूकेशन जो एनसीटीई से मान्यता प्राप्त है।1 जुलाई 2014 से प्रारंभ सत्र के परीक्षा परिणाम 30 जून 2015 को घोषित किए गए। 2014-2015 सत्र में बैचलर आॅफ एज्यूकेशन सेमेस्टर वाइज जुलाई सत्र से प्रारम्भ हुआ था। प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी मेरिट के आधार पर चयनित होकर पाठ्यक्रम मे शामिल हुए। इस परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः प्रियदर्शिनी पाण्डेय, सुनीता शर्मा, अवनी कुमार सिंह रहे। वि.वि. के परीक्षा परिणामों में अव्वल आने पर चेयरमैन अनंत कुमार सोनी बी.एड. विभागाध्यक्ष डाॅ.आर.एस. मिश्रा,परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा के साथ बी.एड. फैकल्टीज नें विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी है। गौरतलब है कि अधिकांश वि.वि. एवं उनसे संबंद्व महाविद्यालयों समय पर परीक्षा होना एवं समय पर परिणाम अनिश्चितता की स्थिति में रहते हैं जबकि एकेएस वि.वि. नें नियत तिथि तीस जून 2015 को परीक्षा परिणाम घोषित करके छात्रों के हित में कार्य किया है। 2015-2016 एनसीटीई द्वारा बी.एड. पाठ्यक्रम दो वर्ष का कर दिया गया है और जिसमे छात्रों के समयबद्व परीक्षा परिणाम देने के लिए वि.वि. प्रबंधन कृतसंकल्पित है। परीक्षा परिणामों के समयबद्व होने से विद्यार्थियों मे हर्ष व्याप्त है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना
एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के ‘‘फार्मेसी विभाग’’ के विद्यार्थियों ने जबलपुर के ‘‘ग्वाफा फार्मास्यूटिकल्स’’ की विजिट की । विद्यार्थियों ने यहां लिक्विड फिलिंग मशीन, बाटल सिलिंग , फिल्टर प्रेस, सिरप मशीन, आॅइन्टमेंट मशीन, इमल्शन मेकिंग, टयूब सिंलिंग के बारे मे जानकारी प्राप्त कीे । विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदशर््ान फार्मेसी फैकल्टी प्रभाकर तिवारी एवं नवल सिंह ने किया ।
एपीएस के बी.बी.ए. का प्रोजेक्ट बाइवा 5 जुलाई को
एपीएस यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध राजीव गाँधी काॅलेज के बी.बी.ए. फैकल्टी प्रमोद द्विवेदी ने बताया कि बी.बी.ए. छठवें सेमेस्टर के छात्रों का प्रोजेक्ट बाइवा 5 जुलाई, 2015 को प्रातः 10ः30 बजे एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के शेरगंज कैम्पस के ई-ब्लाक, मैनेजमेंट विभाग में सम्पन्न होगा।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना
एकेएस यूनिवर्सिटी के कुलपति ने की वि.वि. के कुलाध्यक्ष (राज्यपाल म.प्र.) से मुलाकात
उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा विश्वविद्यालय समन्वय समिति की बैठक राजभवन, भोपाल में शुक्रवार 26 जून को आयोजित की गई। समन्वय समिति की बैठक में मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री रामनरेश यादव जी जो शासकीय विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों के कुलाध्यक्ष हैं । कुलाध्यक्ष महोदय ने मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय, अशासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ कार्य सूचीवार विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की एवं कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। विश्वविद्यालय समन्वय समिति की कार्य सूची के विषयों पर चर्चा के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात भी की। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के नवनियुक्त कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक ने राज्यपाल (कुलाध्यक्ष) को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रगति, विभिन्न संचालित कोर्संेस, नए कोर्सेंस एवं उनकी विशेषताओं, विद्यार्थियों की टेªनिंग, स्प्रिच्युअल स्ट्डीज, क्रेडिट सिस्टम के साथ विश्वविद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,
सतना (म0प्र0)